11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवी मुंबई के जेएनपीटी से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जब्त की 1320 करोड़ की हेरोईन

नवी मुंबई के जेएनपीटी से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जब्त की 1320 करोड़ की हेरोईन अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते लाया गया था नवी मुंबई  

less than 1 minute read
Google source verification
navi mumbai jnpt

नवी मुंबई के जेएनपीटी से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जब्त की 1320 करोड़ की हेरोईन

नागमणि पांडेय

मुंबई । अफगानिस्तान से तस्करी के रास्ते नवी मुंबई लाया गया 130 किलो हेरोइन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई से बरामद की है | यह हेरोइन 260 बोरियों को एक कंटेनर से बरामद किया है। यह हेरोइन अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते समुद्री मार्ग से नवी मुंबई लाया गया था | इसके साथ ही पुलिस ने दो अफगान नागरिको सहित पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है

जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी की दिल्ली के कुछ लोग ड्रग्स का कारोबार कर रहे है | जिसके बाद पुलिस ने दो अफगानिस्तान के नागरिक सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया था | उनसे पूछताछ में अफगानिस्तान से नवी मुंबई भारी मात्रा में हेरोइन आने की जानकारी मिली | जिसके बाद शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई के जेएनपीटी के पास छापा मारकर एक कंटेनर से 260 बोरी हेरोइन जब्त किया | 130 किलो इस हेरोइन कीमत 1320 करोड़ रुपए है | जब की मुंबई के कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उन्होंने समुद्र के रास्तों से अफगान हेरोईन की तस्करी का मामला नहीं देखा था।पुलिस के मुताबिक ये पूरा रैकेट आईएसआई-तालिबान के द्वारा चलाया जा रहा है। मैक्सिको के मार्कोस, जलालाबाद के केमिकल एक्सपर्ट्स और अफगानिस्तान से भारत में हेरोईन की तस्करी के लिए लोगों को बुलाया जाता है। हर बोरी के फाइबर में सूखे हेरोईन के पॉवडर को रखा जाता है। बोरी में रखे सामानों को हटाने के बाद इन बोरियों को प्रोसेस्ड किया जाता है और इनसे प्रति बोरियों से 1 किलोग्राम तक हाई क्वालिटी की अफगान हेरोईन रखा गया था |यह कार्रवाई अभी तक की सबसे बड़ी कारवाई बताई जा रही है | इससे पहले पंजाब में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई थी |