
जानलेवा क्रॉसिंग को लेकर नवी मुंबई मनपा सभागृह में हंगामा
नवी मुंबई. ठाणे बेलापुर रोड पर स्थित तुर्भे स्टोर के पास बने जानलेवा क्रॉसिंग अड्डा पर उड़ान पुल की मांग का मुद्दा बुधवार को नवी मुंबई मनपा की महासभा में गरमाया रहा | स्थानीय नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी ने इस पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए प्रशासन से पूछा कि आखिर प्रस्ताव मंजूरी के बाद भी पुल निर्मित क्यों नहीं हो रही | इसको लेकर आज महासभा में कुलकर्णी सहित विजय चौगुले ,राधा कुलकर्णी ,संगीता वास्के ,मुद्रिका गवली निचे बैठकर आंदोलन किए | जिसके बाद अगले एक महीने उड़ानपुल का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन छोड़ दिए |
बतादे की ठाणे बेलापुर रोड पर तुर्भे स्टेशन के सामने स्थित तुर्भे स्टोर के आंबेडकर रोड के सामने से हर दिन हजारों कामगार, बूढ़े, बच्चे और महिलाएं एपीएमसी मार्केट, एमआईडीसी और स्कूल के लिए सड़क पार करते हैं | उड़ान पुल के अभाव में यहां रोजाना एक्सीडेंट और भयंकर ट्रैफिक जाम होना आम बात है | बीती 13 अक्टूबर को एक महिला और उसके बच्चे की दर्दनाक मौत, हादसे का ताजा सबूत है | गुस्साए नागरिकों ने उड़ान पुल की मांग के साथ तब घंटों तक चक्काजाम भी किया था लेकिन आश्वासन तो दूर मनपा का कोई अधिकारी मृतकों को देखने तक नहीं आया | नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी ने खुलासा किया कि स्थाई समिति सभापति रहते हुए उनके तमाम पत्रव्यवहार व प्रयासों के बाद नवी मुंबई मनपा ने उड़ान पुल बनाने 24 करोड़ का एक प्रपोपजल तैयार किया था | हमने प्रस्तावित पुल की ऊंचाई बढ़ाने का सुझाव दिया था ताकि तुर्भे स्टोर्स के विकसित होने पर यहां से छोटी गाड़ियां और कारें भी आसानी से गुजर सकें | लेकिन मनपा अभियंता सुरेश पाटिल और संजय देसाई इसका प्रारूप बदलने के नाम पर सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहे हैं | अभियंताओं के इस रवैए से जहां उड़ान पुल का निर्माण उलझा हुआ है, वहीं नागरिक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मनपा प्रशासन कितने लोगों की बलि लेना चाहता है | इस दौरान नगरसेविका संगीता वास्के ने घटनाओ का हवाला देते हुए बताया कि अधिकारी बताते हैं जैसा उड़ान पुल चाहिए उस पर ज्यादा खर्च आएगा | अगर ऐसा है तो हर्ज क्या है, जनता का पैसा जनता की सुविधा के लिए खर्च करने में अधिकारियों को परेशानी क्यों है. स्थाई समिति के पूर्व सभापति ने कहा कि हमें नागरिकों की चिन्ता है, हम उनकी जिन्दगी बचाने के लिए उडा़न पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन मनपा अधिकारी हैं कि जल्लाद बनकर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब यह नहीं चलेगा और यदि उड़ान पुल का काम शुरू नहीं हुआ तो ठाणे बेलापुर हाइवे नहीं चलने देंगे | इसको लेकर बुधवार महासभा में तुर्भे के नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी ,संगीता वास्के ,राधा कुलकर्णी ,मुद्रिका गवली ,शिवसेना नगरसेवक विजय चौगुले ,नगरसेविका पाटिल ,मनोज हलदनकर सहित कई नगरसेवकों ने महासभा में ही बैठ गए | जिसके बाद मनपा आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए अगले एक महीने में उड्डाणपुल का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया | इस दौरान आयुक्त और महापौर ने लिखित रूप से गुरुवार को आश्वासन देने की बात कही | उन्होंने बताया की अगले एक महीने कार्य शुरू कर दिया जायेगा |
Published on:
21 Nov 2019 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
