
Navneet Rana : महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के मुंबई स्थित आवास पर चोरी का मामला सामने आया है। अमरावती से सांसद राणा ने इसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सांसद नवनीत राणा के पति रवि राणा के नौकर अर्जुन मुखिया (Arjun Mukhiya) के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है। नवनीत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुखिया उनके मुंबई के खार स्थित फ्लैट से 2 लाख रुपये नकद चुराकर फरार हो गया है।
खार पुलिस के मुताबिक, राणा के खार (पश्चिम) स्थित आवास पर पिछले 10 महीने से काम कर रहे घरेलू नौकर पर 2 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि संदिग्ध अर्जुन मुखिया (38) राणा के आवास से पैसा चुराने के बाद से काम पर नहीं आया है।
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दिया था। अकबरुद्दीन के 15 मिनट वाले पुराने बयान का जिक्र करते हुए राणा ने कहा था, “हैदराबाद से अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो ओवैसी बंधुओं को उनकी जगह दिखा दी जाएगी, वो कहां से आए थे और कहां जाएंगे, इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा।“ इस बयान को लेकर बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज हुई है। नवनीत राणा के पति रवि राणा अमरावती से विधायक है।
दरअसल राणा हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने गयी थी। जहां उन्होंने यह कथित टिप्पणी की। माधवी लता का मुकाबला हैदराबाद से लगातार चार बार के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी से है।
Updated on:
15 May 2024 04:42 pm
Published on:
15 May 2024 04:31 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
