8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Election Result: स्वरा भास्कर के पति फहाद हारे, नवाब मलिक की बेटी से हुई कांटे की टक्कर

Abu Azmi vs Nawab Malik : मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से सपा नेता अबू आजमी 12,753 वोटों के अंतर से जीत गए है और नवाब मलिक की करारी हार हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 23, 2024

Nawab Malik Maharashtra politics

एनसीपी नेता नवाब मलिक (File Photo)

Sana Malik Vs Fahad Ahmad : अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा से तीन हजार से अधिक वोटों से हार गए है। फहाद को अपनी प्रतिद्वंदी एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार सना मलिक से 3,378 वोटों से मात मिली हैं। फहाद को एनसीपी (शरद पवार) ने टिकट दिया था।

एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक को अपने पिता नवाब मलिक के निर्वाचन क्षेत्र में 49,341 मत मिले। फहाद मलिक कुल 45,963 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें। इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर रहें, जिन्हें 28,362 वोट मिले।

यह भी पढ़े-‘नतीजों पर यकीन नहीं हो रहा’, करारी हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे

बता दें कि सना मलिक एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी। एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना को मैदान में उतारा था।

फहाद अहमद की बात करें तो वह पहले सपा की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा के लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। पिछले साल 16 फरवरी को उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी। इसी साल अक्टूबर में फहाद सपा छोड़कर शरद पवार गुट में शामिल हुए थे।

अबू आजमी जीते, नवाब मलिक हारे

मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र (Mankhurd Shivaji Nagar Result) से सपा नेता अबू आजमी 12,753 वोटों के अंतर से जीत गए है। सपा के महाराष्ट्र के मुखिया अबू आजमी ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं.. मेरी जीत 35000 वोटों के अंतर से होती लेकिन वोट काटने के लिए बहुत सारी अफवाहें और बातें फैलाई गईं। इलाके में बहुत सारा नशा और अपराध है...लोगों ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को नकार दिया...मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूं''। इस सीट पर अजित पवार गुट के एनसीपी नेता नवाब मलिक को महज 15,501 वोट मिले, जो कि अबू आजमी 39,279 वोट कम है।