27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस-NCP में बढ़ी तनातनी! नाना पटोले के बयान के बाद सुप्रिया सुले बोलीं- बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला

Supriya Sule on Nana Patole: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं।”

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 16, 2023

sharad_pawar_and_supriya_sule.jpg

शरद पवार और सुप्रिया सुले

Sharad Pawar Ajit Pawar Meeting: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार की गुप्त मुलाकात को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है। वहीं, इस मुलाकात को लेकर महाविकास आघाडी (MVA) में असमंजस का माहौल फैल गया है। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एमवीए का हिस्सा हैं, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) भी हैं। इस बीच, एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

चाचा-भतीजे की इस गुप्त मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सनसनीखेज दावा किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बैठक में अजित पवार ने शरद पवार को दो ऑफर दिए है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में अजित दादा ने अपने चाचा शरद पवार के सामने प्रस्ताव रखा कि अगर वें बीजेपी के साथ आते हैं तो बीजेपी उन्हें केंद्र में कृषि मंत्री या नीति आयोग के अध्यक्ष का पद देने के लिए तैयार है। साथ ही जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले दोनों को क्रमश: राज्य और केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जाएगी। यह भी पढ़े-NCP की सीक्रेट मीटिंग से उड़ी कांग्रेस की नींद, INDIA की बैठक में उठेगा मुद्दा, शरद पवार का आया रिएक्शन


BJP से मिला है ऑफर- कांग्रेस नेता

हालांकि, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि शरद पवार ने इन दोनों प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। बड़े पवार ने साफ कहा है कि वह किसी भी हालत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

मालूम हो कि शरद पवार और अजित पवार के बीच शनिवार को पुणे के कारोबारी अतुल चोरडिया के कोरेगाव पार्क स्थित बंगले पर मुलाकात हुई। यह मुलाकात बेहद गुप्त था। हालांकि, मीडिया को जब इसकी भनक लगी तो वह बंगले पर पहुंचे और अजित पवार को बंगले से निकलते वक्त कैमरे में कैद कर लिया। अजित पवार ने माना है कि वह चोरडिया के घर पर बैठक में शामिल हुए थे। इसमें शरद पवार और जयंत पाटिल भी मौजूद थे।

पारिवारिक थी मुलाकात- पवार

इस बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मातोश्री जाकर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने शरद पवार की भूमिका पर कड़ी नाराजगी जताई थी। हालांकि अजित पवार और शरद पवार दोनों ने यह कहते हुए सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है कि पुणे में उनकी मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक थी।


सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस के तमाम नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे है। जिस पर अब शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को जब पत्रकारों ने सुप्रिया सुले से पूछा कि क्या बीजेपी द्वारा उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की पेशकश की गई है, जिस पर एनसीपी नेता ने कहा, “किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है।“

इस दौरान कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर सुले बोलीं, “आपको महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। मुझे नहीं पता है। मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं।”

रिश्तेदार हैं तो गुप्त तरीके से मिलने की क्या जरूरत- नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने मंगलवार को कहा था है शरद पवार और अजित पवार की ‘गुप्त’ मुलाकात उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान चर्चा करेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन में भी इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से यह भी कहा था कि जब दोनों नेता रिश्तेदार हैं, तो उन्हें गुप्त रूप से मिलने की क्या जरूरत थी। पटोले ने कहा “शरद पवार और अजित पवार के बीच ऐसी बैठकों से लोगों में भ्रम फैल गया। अगर रिश्तेदार हैं तो छिप-छिपकर क्यों मिलते हैं? कार की सीट पर मुंह क्यों छिपाते हैं?”