18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासिक में छपेंगे नेपाल के 1000 व 500 के करेंसी नोट

चीन व फ्रांस को पछाड़ हासिल किया बड़ा ऑर्डरसाल भर होगी प्रिंटिंग, कर्मचारी खुश

less than 1 minute read
Google source verification
नासिक में छपेंगे नेपाल के 1000 व 500 के करेंसी नोट

नासिक में छपेंगे नेपाल के 1000 व 500 के करेंसी नोट

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस में नेपाल (Nepal's) के 1000 व 500 रुपए के नोटों की छपाई होगी। हजार रुपए के 73 करोड़ व 500 रुपए के 30 करोड़ नोट छापने का ठेका इसे मिला है। नेपाल के नोटों की प्रिंटिंग साल भर होगी। इस प्रेस में देश के लिए भी नोट छापे जाते हैं। बड़ा ऑर्डर मिलने से प्रेस के कर्मचारी खुश हैं। नेपाली मुद्रा की प्रिंटिंग का ठेका हासिल करने की दौड़ में चीन व फ्रांस भी शामिल थे। चीन की नजर 1000 रुपए के नोट जबकि फ्रांस (France) 500 के नोट का ऑर्डर लेना चाहता था। दोनों देशों को पछाड़ कर भारत ने यह ठेका हासिल कर लिया।
नोटबंदी के दौर में नासिक करेंसी प्रेस के कर्मचारियों-अधिकारियों ने सराहनीय काम किया था। साल भर बिना छुट्टी लिए इन लोगों ने नए नोटों की छपाई व देश भर में सप्लाई की। करेंसी प्रेस के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि देश में डिजिटल रुपए का प्रायोगिक परीक्षण शुरू है। धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल बढ़ेगा। नतीजे में करेंसी नोट कम छापे जाएंगे। काम कम होने से जुड़ी आशंकाएं कर्मचारियों को साल रही थीं। इसी कड़ी में छोटे देशों की करेंसी प्रिंटिंग का सुझाव दिया गया। इस प्रेस में पासपोर्ट, स्टैंप, चेक आदि की भी छपाई होती है।