महाराष्ट्र में मौजूद PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पीएफआई के 20 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
मुंबईPublished: Sep 22, 2022 02:51:14 pm
महाराष्ट्र में आज सुबह से ही पीएफआई के कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी शुरू की है। एनआईए की यह रेड पुणे, नवी मुंबई, भिवंडी और अन्य जगहों पर भी जारी है। इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को एजेंसी ने अपनी हिरासत में लिया है।


NIA
महाराष्ट्र में आज सुबह से ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य 10 राज्यों में भी जारी है। फिलहाल महाराष्ट्र के पुणे, भिवंडी और नवी मुंबई जैसे इलाकों में छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में एनआईए के साथ एटीएस, जीएसटी और ईडी की टीम भी शामिल है। इस छापेमारी के संबंध में एनआईए ने पीएफआई के कार्यकर्ता रजी खान को हिरासत में भी लिया है। एनआईए की एक टीम नासिक के लिए भी रवाना हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र स्थित ऑफिस से जांच एजेंसियों ने कुछ सामान भी बरामद किए है।