19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

good news: कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका धारावी में एक सप्ताह में नहीं हुई कोई मौत

30 मई से सात जून तक यहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है कोरोना जांच में आई तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या में कमी आई  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 08, 2020

good news: कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका धारावी में एक सप्ताह में नहीं हुई कोई मौत

good news: कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका धारावी में एक सप्ताह में नहीं हुई कोई मौत

मुंबई. धारावी एक समय में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था। यहां तेजी से कोवीड-19 के पॉजिटिव केस सामने आए थे। हालांकि यहां से अब एक राहत की खबर आ रही है। बीते सात दिनों में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या में में भी कमी दर्ज की गई है। बीएमसी के मुताबिक, एक जून को यहां 34 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे।
सात जून को मात्र 13 नए मामलों की पुष्टि
सात जून को सिर्फ 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, छह जून के बीत करें तो सिर्फ 10 नए मरीजों की पहचान हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार धारावी में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। सात जून तक धारावी में कुल 1912 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 30 मई से सात जून तक यहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। यह राहत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है। मनपा के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघावकर ने कहा, 'धारावी में कोरोना जांच में आई तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या में कमी आई है।
सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग
बीएमसी के स्वास्थ्यकर्मी, प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर, मोबाइल वैन की मदद से घर-घर जाकर लगभग सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई।Ó हमने बुखार, ऑक्सीजन स्तर और अन्य लक्षणों के लिए अधिकतम लोगों के स्क्रीनिंग के फार्मूले पर काम किया। उन्हें अलग किया और लगातार परीक्षण किया। धारावी की जनसंख्या साढ़े 8 लाख के करीब है। इस इलाके के करीब 8500 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया।