15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर मुंबई में लॉक डाउन नहीं,सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन

जिस जगह पर मरीज मिले हैं, उस जगह और आसपास के परिसर में लॉक डाउन रखा गया है। पूरी उत्तर मुंबई में लॉक डाउन नहीं है। इसलिए लोग अफवाहों पर विश्वास न करें यह बात परिमंडल 7' के उपायुक्त विश्वास शंकरवार ने कही।

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तर मुंबई में लॉक डाउन नहीं,सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन

उत्तर मुंबई में लॉक डाउन नहीं,सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई.बीएमसी के परिमंडल 8 के कांदिवली, दहिसर, बोरीवली में कोरोना मरीजों की संख्या अन्य जगहों की तुलना में अधिक होने पर लोगों को अधिक सतर्क रहना जरूरी है। जिस जगह पर मरीज मिले हैं, उस जगह और आसपास के परिसर में लॉक डाउन रखा गया है। पूरी उत्तर मुंबई में लॉक डाउन नहीं है। इसलिए लोग अफवाहों पर विश्वास न करें यह बात परिमंडल 7' के उपायुक्त विश्वास शंकरवार ने कही।

परिमंडल 7 के आर दक्षिण, आर मध्य व आर उत्तर में आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने 'चेस द वायरस' योजना के तहत युद्ध स्तर पर मरीजों को ढूढ़ने का पहले ही निर्देश दिया है। जिस परिसर में मरीज मिले हैं,उस परिसर को मुंबई पुलिस की मदद से कंटेंमेंट जोन घोषित कर सभी उपाय योजना किए गए हैं।

कोरोना के प्रसार की रोकथाम और नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए यहां हाल ही में बीएमसी प्रशासन और पुलिस के जॉइंट आयुक्त के साथ संयुक्त बैठक आयोजित हुई। परिमंडल।7 के तीनों विभागों बोरीवली, कांदिवली और दहिसर में कुल 939 इमारतों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इन इमारतों को सील कर दिया गया। झोपडपट्टी परिसर के 113 जगहों पर कोरोना के मरीज पाए गए हैं वहां कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है।