29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में पहली बार ट्रेन में लगी ATM मशीन, अब यात्रा के दौरान कैश की चिंता खत्म!

ATM in Panchvati express : भारतीय रेलवे पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत पंचवटी एक्सप्रेस से हो गई है और ट्रेन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन लगाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 16, 2025

ATM in Panchvati express

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देश में पहली बार ट्रेन में एटीएम मशीन लगाई है। मध्य रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन स्थापित की है। अधिकारियों ने बताया कि एटीएम ऑन व्हील्स परियोजना का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया है और यह सुविधा जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी।

पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा

मध्य रेलवे के मुताबिक, मुंबई के सीएसएमटी और नासिक जिले के मनमाड जंक्शन तक चलने पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एक एटीएम मशीन लगाई गई है। एटीएम को ट्रेन की वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है। यात्रियों को जल्द ही एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला (CPRO Swapnil Nila) ने कहा, पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एटीएम स्थापित किया गया है। यह एटीएम एसी कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पेंट्री थी। सुरक्षा के लिहाज से एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है।

रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो-

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंचवटी एक्सप्रेस में लगी एटीएम मशीन का वीडियो शेयर किया है। गौरतलब हो कि पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है। यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 35 मिनट में एक तरफ की यात्रा पूरी करती है। कुल 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन की बैठने की क्षमता दो हजार यात्रियों से अधिक है । पूरी ट्रेन वेस्टिब्यूल कनेक्टेड होने के कारण सभी श्रेणी के यात्रियों को इस एटीएम का आसानी से लाभ मिल सकेगा।

Story Loader