
Maha Metro News: अब पुणे में भी चलेगी Metro, संत तुकाराम नगर में अनावरण ?
पुणे. पुणे और पिंपरी-चिंचवड के नागरिकों को जिसका इंतजार लंबे अरसे से था, उस मेट्रो की पहली ट्रेन पटरी पर दौडऩे के लिए तैयार हो गई है। अगले कुछ ही दिनों में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलने वाले इस ट्रायल रन में सभी प्रकार की जांच और सुरक्षा संबंधी तैयारी पूरी हो जाएगी और फिर अप्रेल में स्थानीय निवासी मेट्रो ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे। महामेट्रो ने 30 महीनों की रिकॉर्ड अवधि में मेट्रो ट्रेन प्रत्यक्ष चलाने का प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। महामेट्रो ने नए साल पर पुणेवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।
नागपुर से पुणे पहुंची मेट्रो की पहली ट्रेन का अनावरण महामेट्रो के एमडी डॉक्टर बृजेश दीक्षित ने संत तुकाराम नगर मेट्रो स्टेशन पर किया। इस अवसर पर दीक्षित ने बताया कि पिपरी, चिंचवड से स्वारगेट रूट पर संत तुकाराम नगर से फुगेवाडी रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन होगा। संत तुकाराम नगर, कासारवाडी व फुगेवाडी इन स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। फुगेवाडी और संत तुकाराम नगर स्टेशन का कार्य तेजी से जारी है। मेट्रो का ट्रायल रन अगले कुछ दिनों में शुरू होगा। अगले तीन महीने ट्रायल रन लिया जाएगा। मेट्रो की जांच आर.डी.एस.ओ, सी. एम.आर. एस व रेलवे बोर्ड इन तीन संस्थाओं से कराई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सही साबित होने पर इन संस्थाओं की ओर से मेट्रो शुरू करने संबंधी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही मेट्रो में स्थानीय लोग यात्रा शुरू कर सकेंगे।
मेट्रो ट्रेन की विशेषताएं
महिलाओं के कोच की सजावट
मेट्रो ट्रेन के तीन कोच में से एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा, उसे गुलाबी रंग के पट्टे से सजाया गया है। उसमें सभी धर्मों व सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रतीकात्मक चित्र भी बनाए गए हैं। साथ ही ट्रेन के कोच पर शनिवारवाडा, महात्मा फुले मंडई, आईटी पार्क और संगीत कला की विरासत दर्शाने वाले तबला व वीणा के चित्र भी बनाए गए हैं, महाराष्ट्र के आदर्श पुरुष रहे छत्रपति शिवाजी महाराज की सिंहासन पर आरूढ़ चित्र भी लगाया गया है।
Published on:
09 Jan 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
