15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के उच्च वर्ग की सोसायटियों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

बीएमसी प्रशासन का कहना है कि यहां के रहिवासी बिना सुरक्षा की चिंता किए यहां वहां घूम रहे हैं या घर का काम करने वालों के कारण प्रसार हो रहा है। सोसायटियों के पदाधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ करने का निर्देश बीएमसी ने दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
मुंबई के उच्च वर्ग की सोसायटी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

मुंबई के उच्च वर्ग की सोसायटी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई. लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के गिरगांव मलबार हिल, ग्रांट रोड, ताडदेव, मुंबई सेंट्रल परिसर में उच्च वर्ग की बस्तियों में कोरोना का प्रसार बड़े पैमाने पर होने लगा है।

बीएमसी प्रशासन का कहना है कि यहां के रहिवासी बिना सुरक्षा की चिंता किए यहां वहां घूम रहे हैं या घर का काम करने वालों के कारण प्रसार हो रहा है। सोसायटियों के पदाधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ करने का निर्देश बीएमसी ने दिया है।

अनलॉकडाउन शुरू होने के बाद दुकान और निजी कंपनियों के कार्यालयों को खोल नियमानुसार कर्मचारियों को कार्यालयात बुलाया जा रहा है। बीएमसी के डी विभाग कार्यालय की सीमा में गिरगांव, मलबार हिल, वालकेश्वर, नेपिएंसी रोड, ताडदेव, मुंबई सेंट्रल, ग्रांटरोड परिसर के उच्च वर्ग और पढ़े लिखे लोगों की सोसायटी में बड़े पैमाने पर कोरोना पीड़ित मरीज मिलने लगे हैं। 11 दिनों में यहां 375 मरीज मिले हैं।

लॉकडाउन शिथिल होने के बाद बड़ी संख्या में सोसायटियों के लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। बाहर से काम करने वाले लोग सोसायटियों में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों की ओर से उचित सुरक्षा के उपाय न करने और बाहर से घर में काम करने वालों से कोरोना होने की संभावना जताई जा रही है। काम करने वाले लोग टॉयलेट आदि का उपयोग करते हैं। इसलिए टॉयलेट में दवाईयों का छिड़काव जरूरी है।

डी विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ का कहना है कि उच्च वर्ग की बस्तियों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए,सोसायटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है। कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए रहवासियों को उपाय योजना करने का निर्देश दिया जा रहा है। इसका पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।