
11 वीं प्रवेश के लिए एक लाख 85 हजार 477 आवेदन
मुंबई. राज्य बोर्ड के 10वीं के खराब परिणामों और ऊपर से लागू मराठा आरक्षण के चलते 11 वीं में प्रवेश के लिए जहां छात्र चिंतित हैं तो वहीं अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है। वहीं 11 वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 3 लाख 19 हजार 186 सीटों के लिए छात्रों ने सिर्फ 1 लाख 85 हजार 477 आवेदन किए गए हैं। हालांकि उपलब्ध स्थान की तुलना में कहीं कम आवेदनों के चलते छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जबकि नामांकित कॉलेज में प्रवेश के बारे में चिंता अभी भी कायम है। इसकी पहली मेरिट सूची 12 जुलाई को शाम 6 बजे घोषित की जाएगी।
13, 15 और 16 जुलाई को प्रवेश
आवेदन प्रक्रिया के अंतिम समय में 1 लाख 85 हजार 477 आवेदन आए थे। इसमें स्टेट बोर्ड के 1 लाख 68 हजार 995 छात्र, जबकि सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, आईजीसीएसई, एनआईओएस व अन्य बोर्ड के 16 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें सीबीएसई बोर्ड के 5 हजार 969 और आईसीएसई के 7 हजार 881 छात्रों ने आवेदन किया है। पहली गुणवत्ता सूची 12 जुलाई को शाम 6 बजे घोषित की जाएगी। सूची में शामिल छात्र 13, 15 और 16 जुलाई को प्रवेश ले सकेंगे।
विषय प्रवेश क्षमता
कला - 37.071
वाणिज्य - 1,74,046
विज्ञान - 1,02,409
एचएसवीसी - 5660
कुल - 3,19,186
बोर्डवार नामांकन - कुल आवेदन
एसएससी - 1,68,995
सीबीएसई - 5,969
आईसीएसई - 7,881
आईबी - 07
आईजीसीएसई - 908
इनआईओएस - 598
अन्य - 1119
कुल - 1,85,477
कुल छात्र...
लड़कियां - 92220
बच्चे - 93257
कुल - 1,85,477
क्षेत्रवार छात्र संख्या - क्षेत्रफल कुल आवेदन
एमएमआर - 176019
ओएमएमआर - 7429
ओएमएस - 2029
कुल - 1,85,477
Published on:
07 Jul 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
