
प्याज किसानों के लिए अच्छी खबर!
Onion Export Duty: प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने (Export Duty On Onion) के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्याज व्यापारियों द्वारा बुलाया गया बंद आखिरकार खत्म हो गया है। इसके साथ ही सोलापुर एपीएमसी में बुधवार से प्याज की नीलामी शुरू हो गई। जबकि अरबों का कारोबार करने वाली नासिक की लासलगांव एपीएमसी सहित राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों में गुरुवार से प्याज की नीलामी शुरू की जाएगी।
खबर है कि भले ही प्याज की नीलामी शुरू हो रही हो, लेकिन प्याज की खेती करने वाले किसान अभी भी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटे हैं। उन्होंने प्याज की खरीदी 2,800 रुपये प्रति क्विंटल पर करने की मांग की है। जबकि केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 2,410 रुपये क्विंटल के भाव पर 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी। इस घोषणा के बाद मंडियों में विशेष खरीद केंद्र खोले गए है। यह भी पढ़े-प्याज पर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, CM शिंदे बोले- शरद पवार भी थे कृषि मंत्री, तब क्यों नहीं लिया फैसला
मालूम हो कि प्याज उत्पादन के लिए मशहूर नासिक जिले में सभी एपीएमसी में तीन दिन के बाद कल से एक बार फिर रौनक लौटेगी और प्याज की नीलामी शुरू होगी। दरअसल यहां के प्याज कारोबारियों ने 40 फीसदी निर्यात शुल्क के विरोध में मंडियों में थोक बिक्री के लिए नीलामी बंद कर दी थी।
कल से शुरू होगी नीलामी
केंद्रीय मंत्री डॉ भारती पवार के साथ बुधवार को किसानों, कारोबारियों व निर्यातकों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान प्याज की नीलामी दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि प्याज कारोबारियों ने नीलामी रोकने का फैसला वापस ले लिया है और गुरुवार से नासिक की सभी कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) में प्याज की नीलामी फिर से शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा आश्वासन
नासिक के डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद भारती पवार ने बैठक में आश्वासन दिया कि वह खुद केंद्र सरकार से प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगी।
देश में टमाटर के बाद कहें प्याज के दाम पर आसमान पर नहीं पहुंच जाये, इसलिए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने का फैसला किया। हालाँकि, यह निर्णय महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक किसानों और प्याज व्यापारियों को नागवार गुजरा और उन्होंने नुकसान होने का दावा करते हुए राज्य में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नतीजतन नासिक जिले की अधिकांश एपीएमसी में प्याज की नीलामी ठप पद गई। इनमें लासालगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी भी शामिल है।
अरबों का कारोबार करने वाले लासलगांव में कल होगी रौनक
नासिक के लासलगांव बाजार समिति को एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी के रूप में जाना जाता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और टेम्पो प्याज लेकर आते हैं। करोड़ों का लेन-देन होता है। लासलगांव बाजार समिति में किसानों, व्यापारियों, निर्यातकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। प्याज की नीलामी के लिए आने वाले ट्रैक्टर, टेंपो आदि वाहनों से बाजार समिति भरा रहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो लासलगांव एपीएमसी में प्याज की सालाना आवक 96 लाख 25 हजार 838 क्विंटल है, जबकि 9 अरब 20 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक का कारोबार होता है। लेकिन नीलामी बंद होने से यहां सन्नाटा पसर गया था। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत, 2410 रुपये क्विंटल की दर से केंद्र खरीदेगी 2 लाख मीट्रिक टन प्याज
Published on:
23 Aug 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
