22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Online Medicine: ऑनलाइन दवा बिक्री खरीदी पूरी तरह से अवैध, विस में डॉ. राजेंद्र शिंगणे का जवाब…

गर्भपात ( Abortion ) की दवा अवैध तरीके ( Illegal ways ) से बेचने वालें 66 मामलों पर कार्रवाई ( Action ), ऑनलाइन दवा ( Online Medicine ) बिक्री खरीदी पूरी तरह से अवैध, विस में डॉ. राजेंद्र शिंगणे का जवाब...

2 min read
Google source verification
Maha Online Medicine: ऑनलाइन दवा बिक्री खरीदी पूरी तरह से अवैध, विस में डॉ. राजेंद्र शिंगणे का जवाब...

Maha Online Medicine: ऑनलाइन दवा बिक्री खरीदी पूरी तरह से अवैध, विस में डॉ. राजेंद्र शिंगणे का जवाब...

मुंबई. देश में हो रही ऑनलाइन दवा बिक्री खरीदी पूरी तरह से अवैध है। वहीं कानूनन किसी भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना कोई भी दवा नहीं बेची जा सकती है। इस बात की जानकारी विधानसभा में अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने प्रश्नोत्तर में सवालों के जवाब में दी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि गर्भपात के लिए अवैध तरीके से ऑनलाइन दवाएं बेंचने वालों पर अब तक 66 मामलों पर कार्रवाई की गई।

ऑनलाइन दवा बिक्री पर 20 मार्च तक पाबंदी नहीं

नशीली गोलियां बेचना अवैध...
वहीं इससे जुड़ा केंद्र सरकार का कानून भी अंतिम चरण में है, जबकि कानून बनने के बाद भी आवश्यकतानुसार राज्य में भी फेरबदल कर कानून बनेगा। वहीं महाराष्ट्र से ज्यादा उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन दवा की ब्रिकी होती है। ऑनलाइन पद्धति से गर्भपात की दवा, नशे की गोलियां और नींद की गोलियां बेचना पूरी तरह से अवैध है।

ऑनलाइन दवा बिक्री का विरोध, औषधि विक्रेता संघ की हड़ताल आज

जरूरत पर बनेगा कानून...
वहीं विधानसभा में कांग्रेस के अमीन पटेल, विकास ठाकरे, सुलभा खोडके आदि ने इससे जुड़ा सवाल उठाते हुए बिना डॉक्टर की पर्ची के ऑनलाइन प्रतिबंधित दवाओं की राज्य में धड़ल्ले से हो रही बिक्री के खिलाफ कानून बनाने की मांग की। इसके जवाब में मंत्री डॉ. शिंगणे ने कहा कि वे इस बात का अध्ययन करेंगे कि राज्य सरकार को इस पर कानून बनाने का अधिकार है भी या नहीं। फिर जरूरत के अनुसार महाराष्ट्र में भी कानून बनाया जाएगा।

जिंदगी से खिलवाड़ : ऑनलाइन दवा कारोबार में पकड़ी 40 लाख की नकली दवाइयां