
बीएमसी को सौंपा जाएगा ओपन अस्पताल
मुंबई. सेमी क्रिटिकल कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए भारत का पहला 1008 बेड का ओपन अस्पताल एमएमआरडीए सोमवार को बीएमसी को सौंपेगी। गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है। रोज लगभग 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एमएमआरडीए से अनुरोध किया था कि कोरोना तैयारियों के तहत एक अस्पताल बनाया जाए। इसके बाद एमएमआरडीए ने बीकेसी मैदान में 1008 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार कर दिया है।
इस अस्पताल का दौरा करने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने बीकेसी में बनकर तैयार ओपन अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां पर एक और ओपन अस्पताल बनाने की योजना बनाई गई है। इस नए अस्पताल में 100 आईसीयू बेड और 900 आइसोलेशन बेड लगाए जाएंगे। इसमें आईसीयू और वेंटिलेटर भी होगा। बीकेसी के मैदान में बने अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए एक लैब भी तैयार किया गया है। एक्सरे और ईसीजी की सुविधा यहां भी उपलब्ध है।
Published on:
17 May 2020 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
