
नायगाव: नैना की हत्या के आरोप में पूर्व प्रेमी मनोहर शुक्ला गिरफ्तार
Palghar Naigaon Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। नायगांव (Naigaon Murder) में एक 28 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में उसके पूर्व प्रेमी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि विवाहित जोड़े ने पिछले महीने 28 वर्षीय नैना महतो (Naina Mahato) की हत्या कर उसके शव को गुजरात (Gujarat) में ठिकाने लगाया था।
पुलिस के मुताबिक, वसई शहर में रहने वाले मनोहर शुक्ला (Manohar Shukla) और उसकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला (Poornima Shukla) ने कथित तौर पर 9 अगस्त को नैना (मनोहर की पूर्व प्रेमिका) के शव को एक सूटकेस में रखकर वलसाड (गुजरात) में एक नाले में फेंक दिया। जिस इमारत में पीड़िता रहती थी, उस इमारत की लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में दंपति का एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें आरोपी पति-पत्नी अपनी एक साल की बेटी के साथ नीला सूटकेस लेकर जाते दिख रहे है। कथित तौर पर उसी सूटकेस में नैना का शव था। यह भी पढ़े-Mumbai: पूर्व प्रेमी ने 28 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या की, एक महीने बाद भी नहीं मिला शव
फिल्म सेट पर हुई थी पहचान
पुलिस के मुताबिक, मेकअप आर्टिस्ट नैना (Nayana Mahant) की मुलाकात 43 वर्षीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनोहर शुक्ला से एक फिल्म सेट पर हुई थी। 2019 में मनोहर की शादी होने तक दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन मनोहर की शादी के बारे में जब नैना को पता चला तो वह नाराज हो गयी थी। हालाँकि शादी के बारे में पता चलने पर भी मनोहर और नैना संपर्क में थे और वे अक्सर मिलते थे।
वारदात के दिन क्या हुआ?
पुलिस ने कहा कि हत्या के दिन 9 अगस्त को कथित तौर पर मनोहर सुबह-सुबह नैना से मिलने उसके घर गया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद नैना ने एसिड पीकर खुद को चोट पहुंचाने की धमकी दी। गुस्से में मनोहर ने कथित तौर पर नैना के सिर को पानी से भरी बाल्टी में कई बार डुबाया, जिससे वह अचेत हो गयी। पुलिस ने आगे बताया कि नैना को उसी हालत में छोड़कर मनोहर काम पर चला गया। बाद में जब वह लौटा तो उसने देखा कि नैना की सांसे थम चुकी थी। इसके तुरंत बाद वह अपने घर गया और कुछ देर में पत्नी पूर्णिमा और बेटी के साथ नैना के घर वापस आया।
नैना ने दर्ज कराया था रेप केस
पुलिस ने बताया कि जब नैना को पता चला कि मनोहर की शादी हुई है तो उसने उसके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था। इस मामले में मनोहर को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसलिए मनोहर नैना पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। वारदात के दिन भी इसी को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई थी।
उसके बाद पति-पत्नी ने कथित तौर पर नैना के शव को सूटकेस में भर दिया और उसे गुजरात के वलसाड जाकर एक नाले में फेंक दिया। 14 अगस्त को नैना की बहन द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस लगभग एक महीने बाद मामले को सुलझाने में कामयाब रही।
टैटू से खुला राज!
एक महिला का शव पिछले महीने (12 अगस्त को) नायगांव से 150 किलोमीटर दूर गुजरात के वलसाड (Valsad) में एक खाड़ी के पास मिला था। जिसे नैना का शव माना जा रहा है। दरअसल शव की हालत बेहद खराब थी और चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा था। इसलिए पुलिस ने कुछ दिन बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। लेकिन शव के शरीर पर त्रिशूल का टैटू था। साथ ही ओम पेंडेंट वाला एक चेन भी था। जिससे उसकी पहचान नैना के तौर पर की गयी है। वहीँ, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।
आरोपी पति-पत्नी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मनोहर के भाई पर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
13 Sept 2023 10:05 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
