
कैमरे में कैद हुआ भीषण सड़क हादसा
Palghar School Van Accident Live Video Goes Viral: महाराष्ट्र के पालघर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों को ले जा रही एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो जाती है और एक्सीडेंट के बाद वैन फिल्मी स्टाइल में कलाबाज़ियां खाती दिखाई दे रही है। इस हादसे में स्कूल वैन में बैठे 9 छात्र ज़ख्मी हो जात्ते है। जबकि एक शख्स की मौत हो जाती हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले के चुना भट्टी में स्कूल वैन एक बाइक से टकराने के बाद पलट जाती है। इस भीषण हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर ही दम तोड़ देता है। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रों को स्कूल ले जाया जा रहा था और इस हादसे में 9 छात्र घायल हो गए। यह भी पढ़े-Jalgaon: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची, चलती ट्रेन के आधे डिब्बे इंजन से हुए अलग, देखें वीडियो
हादसे के बाद छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। आप भी देखिए वायरल वीडियो-
सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार स्कूल वैन पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराती है और फिर सड़क पर पलट जाती है। उसके बाद, अगल-बगल के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published on:
26 Jul 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
