
सेल्फी लेने के चक्कर में 2 की गई जान
Palghar Virar News: सेल्फी (Selfie Death) लेने की घटनाएं अब तक कई लोगों की जान ले चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के विरार (Virar) में हुई है, जहां सेल्फी लेने के दौरान हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि चारों एक ही परिवार के सदस्य है और वें विरार में वैतरणा नदी घाट (Vaitarna River) पर घुमने आये थे। मगर परिवार के चार सदस्य सेल्फी लेते समय अचानक फिसल कर नदी में गिर गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई। यह भी पढ़े-Maharashtra: भंडारा में 3 और डेढ़ साल की बेटियों को लेकर वैनगंगा नदी में कूदी मां, सभी की मौत
यह घटना शनिवार शाम की है। एक ही परिवार की चार महिलाएं सेल्फी लेते समय वैतरणा घाट (Vaitarna Jetty) से फिसलकर पानी में गिर गईं। इसमें से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की जान बच गई। इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विरार के पास वैतरणा गांव में रहने वाली तीन बहने अपनी नवविवाहित भाभी को सैर के लिए वैतरणा घाट पर ले गई थीं। इस दौरान मोबाइल फोन में सेल्फी लेते समय बहू का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए तीनों बहने पानी में कूद गईं। घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन इस घटना में दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो को बचा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मांडवी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाली बहनों की उम्र 15 वर्ष और 24 वर्ष है। इस घटना से पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
Published on:
16 Oct 2022 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
