13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika harit pradesh abhiyan : पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में जुटे लोग, हरियाली लाने का किया संकल्प

हरित प्रदेश में हुई लोक भागीदारी, विरार में रोपे पौधे। सीरवी समाज और सुदर्शन सामाजिक संस्था की ओर से रविवार को विरार पश्चिम के आई माता वडार मंदिर मार्बल पाड़ा में हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधे रोपे गए  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Aug 11, 2019

patrika mumbai

Patrika harit pradesh abhiyan : पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में जुटे लोग, हरियाली लाने का किया संकल्प

मुंबई. राजस्थान पत्रिका अखबार समूह के पत्रिका मुंबई और सुदर्शन सामाजिक संस्था की ओर से रविवार को विरार पश्चिम के आई माता वडार मंदिर मार्बल पाड़ा में हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधे रोपे गए। इसमें सीरवी समाज के भी अग्रणी मौजूद रहे। पत्रिका की इस मुहिम को महामुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा चुका है। आयोजन में जयेश भायल, कानाराम, भवरलाल समेत राकेश मिश्रा, रिक नारायण यादव, सचिन मांगेला, प्रतिभा अहिरे, अनुपमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहेंगे। पत्रिका ने अब तक राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में महाअभियान चलाया है, जिसमें मरुधरा को भी हरा भरा करने के संकल्प के साथ हजारों लोग जुटे हैं। वृक्षों की हरियाली से पर्यावरण और प्रकृति को जीवित रखा जा सके। हरित प्रदेश के इसी महाअभियान की शुरुआत मायानगरी मुंबई में छह जुलाई से जारी है। कांदिवली ठाकुर महाविद्यालय के प्रांगण में 11 नीम के पेड़ लगाकर इस महाअभियान का आगाज किया गया था। इसी संकल्प के साथ 21 जुलाई को भिवंडी में नीम के पौधे रोपे गए थे। इसके बाद 28 जुलाई को कांदिवली में नीम रोपे गए थे। चार अगस्त को भायंदर पूर्व के कॉलेज में पौधे रोपे गए।