25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika mumbai : मेवाड़ के युवाओं का मनोबल बढ़ाएगी नई युवा सेना

अध्यक्ष मोहनसिंह चदाणा ने समाज के युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए एक नई युवा सेना के गठन की बात कही और कहा कि मुंबई के समीप सभी जिलों में निवासरत समाज के हर वर्ग के युवा जो उदयपुर, राजसमन्द जिले के चोकले व पंचायत के अंतर्गत आते है उन्हें युवा सेना से जोडा जायेगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Aug 28, 2019

Patrika mumbai : मेवाड़ के युवाओं का मनोबल बढ़ाएगी नई युवा सेना

Patrika mumbai : मेवाड़ के युवाओं का मनोबल बढ़ाएगी नई युवा सेना

मुंबई. हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपूत समाज मुंबई की जनसभा बोरीवली पूर्व में आधार हॉल पर संस्था के अध्यक्ष मोहनसिंह चदाणा मोखाड़ा की अध्यक्षता एवं सैकड़ों समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। अध्यक्ष मोहनसिंह चदाणा ने समाज के युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए एक नई युवा सेना के गठन की बात कही और कहा कि मुंबई के समीप सभी जिलों में निवासरत समाज के हर वर्ग के युवा जो उदयपुर, राजसमन्द जिले के चोकले व पंचायत के अंतर्गत आते है उन्हें युवा सेना से जोडा जायेगा। संस्था के कोषाध्यक्ष हीरसिंह खरवड मोलेला ने सर्वप्रथम गणपति महाराज व राजपूत समाज के आराध्य देव प्रभु एकलिंग नाथ के जयकारे के साथ प्रारंभ की। पूर्व अध्यक्ष शंकरसिंह परमार वरवालिया ने युवाओं के लिए हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपूत युवा सेना मुंबई का गठन किया।

पूर्व अध्यक्ष परमार ने हल्दीघाटी युवा सेना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु योग्यता व काबीलता के आधार पर जनसभा में लालसिंह तलादरा रावलियाखुर्द एवं शंकरसिंह खरवड़ खटामला के नाम रखे। जिसे मुंबई, ठाणा, पालघर, नवी मुंबई, रायगढ़ जिले से पधारे हुए सैकड़ों समाज बंधुओं की सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष लालसिंह तलादरा रावलियाखुर्द एवं उपाध्यक्ष शंकरसिंह खरवड़ खटामला के नाम को तीन वर्ष के लिए घोषित किया गया। अध्यक्ष मोहनसिंह चदाणा मोखाडा ने पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए नवनियुक्त युवा अध्यक्ष लालसिंह तलादरा व उपाध्यक्ष शंकरसिंह खरवड़ को समाज की जिम्मेदारी सौपी। तलादरा एवं खरवड़ को पूर्व अध्यक्ष परमार के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु विधिवत शपथ दिलाई गई। नव नियुक्त अध्यक्ष लालसिंह तलादरा एवं उपाध्यक्ष शंकरसिंह खरवड़ ने संस्था के सभी निर्देशों का पालन करने की शपथ ली।


इनकी रही उपस्थिति
संस्था के महासचिव मांगूसिंह उठंड, उपाध्यक्ष तुलसीसिंह खरवड़ उपसचिव भंवरसिंह दसाणा, किशनसिंह बल्ला, प्रचार मंत्री शंभूसिह राजपूत, अर्जुनसिंह चदाणा गांवगुडा, खीमसिंह उठंड सगरुण, हीरासिंह चदाणा, समाजसेवियों में शंकरसिंह जवेरी बाजार, भंवरसिंह चदाणा मोखाडा, नवल सिंह धोरण, कालूसिंह पिपड, शंभूसिंह दसाणा रिछेड, रमेशसिंह अन्टालिया, हिरसिंह पडासली, चंदनसिंह मेवाडीया ,भैरूसिंह परमार मानवतो का गुड़ा, पन्नासिंह गासीसिंह वरदडा, रायसिंह मोलेला, मनरूपसिंह काकरवा, स्वरूपसिंह धोरण, भेरूसिंह दसाणा नातेला, सगरुण सरपंच किशनसिंह चदाणा, लक्ष्मणसिंह टाटोल, भैरूसिंह चदाणा मोखाडा, भेरूसिंह रिछेड, रामसिंह कदमाल, विजयसिंह, रुपसिंह सगरुण, जवानसिंह सायरा, लालसिंह चदाणा सिसोदा सहित आदि उपस्थिति रही। मंच का संचालन गुरु लक्ष्मणसिंह चदाणा ने किया।