
PM Narendra Modi and Anupam Kher
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 72वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्मे भारत के 14वें प्रधान मंत्री न सिर्फ एक कुशल शासक हैं, बल्कि अपने कर्तव्य के प्रति कर्मनिष्ठ भी हैं। जहाँ एक तरफ देश के तमान नेताओं, जनता आदि द्वारा पीएम मोदी के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी उन्हें शुभकामनाएँ भेंट की हैं।
देश के अपने सोशल मीडिया, कू ऐप के जरिए अनुपम खेर ने प्रभु से पीएम मोदी की लंबी और स्वस्थ आयु की प्रार्थना की है। साथ ही अनुपम ने पीएम मोदी से साथ बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर किया है, जिसमें वे दोनों साथ में खड़े हैं। पोस्ट करते हुए कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है! सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद! यह भी पढ़ें: PM Modi के जन्मदिन पर मुंबई में 72 लड़कियों ने की मां अंबे की आरती, 21 किलो प्रसाद चढ़ाया
बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीते भेंट किए हैं। साथ ही विश्वकर्मा जयंती के मौके पर समस्त देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएँ भेंट कीं।
अगर बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर के पोस्ट की बात करें, तो उन्होंने पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के लिए कहा कि आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है! सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद!
Published on:
17 Sept 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
