
पुणे में PM मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
pm modi in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (1 अगस्त) महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया। तिलक स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे उपस्थित रहें। हालांकि यह पुरस्कार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीपक तिलक के हाथों दिया गया।
तिलक ट्रस्ट ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। हालांकि विपक्ष ने पवार से इस समारोह में न जाने का अनुरोध किया था। इस संबंध में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें संदेश भी भेजा था। लेकिन शरद पवार ने उद्धव और ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों की मांग को खारिज कर दिया है और कार्यक्रम में शामिल हुए। यह भी पढ़े-शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की नहीं मानी बात, विपक्षी एकता की राह से फिर चले अलग!
क्या है लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार?
लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को केवल उल्लेखनीय और असाधारण के रूप में देखा जा सकता है। यह प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर प्रदान किया जाता है।
पीएम मोदी मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एनआर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गजों को नवाजा जा चुका है।
वहीँ, पीएम मोदी आज पुणे शहर की नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध दगडूशेठ गणपती मंदिर (Dagdusheth Mandir) के पूजा-अर्चना के साथ हुई।
Published on:
01 Aug 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
