29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दगडूशेठ गणपती के दर्शन.. फिर मेट्रो का शुभारंभ, PM मोदी पुणे को देंगे बड़ी सौगातें, जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi visit Pune on 1st August: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब पुणे के बुधवार पेठ स्थित दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। बाद में मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 30, 2023

pm_modi_in_maharashtra.jpg

PM मोदी का 1 अगस्त को पुणे दौरा, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

pm modi Programs in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार (1 अगस्त) को महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी शहर की नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध दगडूशेठ गणपती मंदिर (Dagdusheth Mandir) के दर्शन के साथ होगी। इस दौरे पर प्रधानमंत्री को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के पुणे दौरे का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे पुणे के बुधवार पेठ (Budhvar Peth) में स्थित दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह 11:45 बजे उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी मेट्रो ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव अभी हुए तो किसका बजेगा डंका, कौन फिसड्डी? जानें जनता का मूड


पुणे मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत

पीएम मोदी पुणे मेट्रो के पहले चरण (Pune Metro Phase I) के दो कॉरीडोर के पूर्ण हो चुके खंडों पर मेट्रो सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इससे पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थान- शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन जुड़ जाएंगे। जबकि सिविल कोर्ट मेट्रो स्टेशन देश के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशनों में से एक है, जिसमें 33.1 मीटर का सबसे गहरा पॉइंट है। स्टेशन की छत को इस तरह से बनाया गया है कि सीधी धूप प्लेटफॉर्म पर पड़े।

300 करोड़ के ऊर्जा संयंत्र की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पिंपरी चिंचवड नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के तहत अपशिष्ट (Waste) से ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र में अपशिष्ट से बिजली का उत्पादन किया जायेगा. जिसमें सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन अपशिष्‍ट का उपयोग होगा।

गरीबों को देंगे ‘अपना घर’

सभी के लिए आवास अर्जित करने के मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1280 से अधिक घरों को सुपुर्द करेंगे। वह पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2650 से अधिक पीएमएवाई घरों को भी सुपुर्द करेंगे। इसके अतिरिक्‍त, प्रधानमंत्री पीसीएमसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले लगभग 1190 पीएमएवाई घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6400 से अधिक घरों की आधारशिला भी रखेंगे।

लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजा जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार का गठन किया गया था। यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को केवल उल्लेखनीय और असाधारण के रूप में देखा जा सकता है। यह प्रत्‍येक वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर प्रदान किया जाता है।

पीएम मोदी मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एनआर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गजों को नवाजा जा चुका है।

Story Loader