scriptPMC BANK संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री | pmc bank director scam | Patrika News
मुंबई

PMC BANK संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री

* पीएमसी बैंक के संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री
* सिख समुदाय से धोखाधड़ी करने से समुदाय से बाहर करने का फैसला
* 16 लाख से अधिक सिख प्रभावित

मुंबईOct 04, 2019 / 01:51 am

Nagmani Pandey

PMC BANK संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री

PMC BANK संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री

मुंबई . पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक (पीएमसी ) के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के कारण सिख समुदाय में काफी नाराजगी देखि जा रही है | ऐसे में सिख समुदाय ने एक सभा का आयोजन कर पीएमसी बैंक के आठ संचालको को समाज से बाहर करते हुए गुरुद्वारे में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है |इसके साथ ही समुदाय के सदस्यता से भी हटा दिया गया है |
उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक घोटाले में मुंबई के सायन, कोलीवाड़ा, चेंबूर , मुलुंड जैसे कई इलाकों से जुड़े लोगों के लगभग 12 करोड़ रुपये डूबे हैं । इस बैंक से सिख समुदाय अधिक पैमाने पर जुड़ा हुआ है | इस बैंक के चेयरमैन पद पर वरयम सिंह, वाइस चेयरमैन बलबीर सिंह कोच्छर, निदेशक सुरजीत सिंह नारंग, दलजीत सिंह बाल, सुरजीत सिंह अरोड़ा, रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह होथी और जसविंदर सिंह बनवैत जुड़े हुए हैं | यह आठ लोग सिख समुदाय से तालुक रखते है | इसके बावजूद इस बैंक से जुड़े 16 लाख से अधिक सिख समुदाय के लोगो के साथ धोखा किया है | ऐसे में सिख समुदाय काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके चलते अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस काम के लिए जिम्मेदार पीएमसी के आठ संचालकों को सिख समुदाय ने अपने समाज से बाहर निकालने का फैसला लिया है। सायन में आयोजित सिख समुदाय की एक सभा में ५०० प्रतिभागियों द्वारा निर्णय लिया गया।

गुरुनानक देव के 550 वे जन्मदिन आयोजन से भी रहेंगे दूर
बैंक के इन संचालकों की विभिन्न समुदायों से सदस्यता हटा दी गई | जिसमें गुरुद्वारे, समुदाय के ट्रस्ट द्वारा संचालित 28 स्कूल, 4 कॉलेज, अस्पताल शामिल है। देशभर के गुरुद्वारों से भी यही कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा समुदाय द्वारा आयोजित सभाओं जैसे कि गुरुनानक देव के आनेवाले 550 वें जन्मदिवस के आयोजन में भी इनके शामिल होने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के धराशायीr होने के लिए जिम्मेदार इन आठों संचालकों के परिवारों को भी इन सभी सभाओं में शामिल होने से बैन कर दिया गया।

16 लाख से अधिक सिख प्रभावित

गुरु सिंह सभा के वित्तीय सचिव राम सिंह राठौड़ का कहना है कि इस संकट से 16 लाख से ज्यादा सिख प्रभावित हुए हैं। इन्होंने खुद के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है इसलिए इन्हें माफ नहीं किया जाएगा। समुदाय की शिक्षण संस्थाओं को चलानेवाले सरदार मनजीत सिंह भट्टी का कहना है कि इन आठों के पास अब खुद को समुदाय का सदस्य कहने का कोई हक नहीं है। हमारे १२ करोड़ रुपए सेविंग एकाउंट में और 5. 68 करोड़ रुपए फिक्स्ड एकाउंट में फंसा हुआ है

Hindi News/ Mumbai / PMC BANK संचालको को गुरुद्वारे में नोइंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो