
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 143 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक, पत्नी रश्मि ठाकरे 65.9 तो बेटे आदित्य के पास 17.5करोड़ रुपये
मुम्बई। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास कुल 143 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। उद्धव और उनकी पत्नी पर 16 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। यह खुलसा सोमवार को चुनाव आयोग के समक्ष पेश हलफनामे में उद्धव ने किया है। यह पहला मौका है जब उद्धव ठाकरे ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान परिषद चुनाव में पर्चा दाखिला के समय उद्धव ने हलफनामा में अपनी संपत्ति का विवारण दिया है । उद्धव के पास 24 करोड़ 14 लाख 99 हजार 593 रुपये की चल और 52 करोड़ 44 लाख 57 हजार रुपए की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी रश्मि के पास 66 करोड़ रुपए की और चल-अचल संपत्ति है। मुख्यमंत्री पर 4.6 करोड़ रुपए और पत्नी रश्मि पर 11.44 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके अलावा हिंदू अविभक्त परिवार नियम के अनुसार 1.58 करोड़ की अतिरिक्त चल संपत्ति है।
विधानसभा के चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ने भी खुलासा किया है आदित्य ने कुल 17.69 करोड़ रुपए की चल- अचल संपत्ति घोषित की थी।
शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार के रूप में निलम गोर्हे ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कुल 62.82 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई है।
राज्य में विधान परिषद चुनाव के लिए पहली बार शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया। सहपरिवार उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद पहुच कर आवेदन जमा किया। उनके बाद शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने भी नामांकन भरा।
इस मौके पर उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ,मंत्री व विधायक बड़ा बेटा आदित्य ठाकरे तथा छोटा उनके साथ थे। साथ ही शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे, गृह मंत्री अनिल देशमुख, सांसद संजय राउत, अनिल सरदेसाई आदि लोग उपस्थित थे। एनसीपी के शशिकांत शिंदे , अमोल मैटकरी और कांग्रेस के राजेश राठौड़ ने भी एनसीपी मंत्रियों की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया ।
साथ ही भाजपा के दो डमी प्रत्याशी संदीप लेले और रमेश कराड ने भी विधान परिषद में विपक्ष नेता प्रविम दरेकर की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया। भाजपा के चार प्रत्याशी शुक्रावर को ही पर्चा भर चुके हैं ।
Updated on:
11 May 2020 10:38 pm
Published on:
11 May 2020 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
