10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली शिवसेना किसकी? प्रकाश आंबेडकर के बयान से चढ़ा सियासी पारा, संजय राउत ने कह दी बड़ी बात

Sanjay Raut on Prakash Ambedkar : वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर की टिप्पणी पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 06, 2024

prakash_ambedkar.jpg

उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर

Shiv Sena : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शिवसेना को लेकर बड़ा बयान दिया है। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है। क्योंकि शिंदे सेना का स्ट्राइक रेट (जीत दर्ज करने की दर) उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े से बेहतर है। उन्होंने दावा किया कहा कि पदाधिकारी भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले संगठन को असली शिवसेना मानते हैं।

यह भी पढ़े-कांग्रेस को अब महाराष्ट्र में लगेगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल होगा ये बड़ा नेता!

वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर की टिप्पणी पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा, अगर रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई को असली पार्टी कहा जाए तो प्रकाश अंबेडकर को कितनी वेदना होगी? प्रकाश अंबेडकर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के उत्तराधिकारी हैं। उन्हें उस वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए।

प्रकाश आंबेडकर ने अपनी 'आरक्षण बचाओ यात्रा' के तहत सोमवार को अमरावती में पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को आरक्षणवादियों और मुसलमानों ने वोट किया। उन्होंने कहा, "अगर हम लोकसभा चुनावों में शिंदे सेना और उद्धव सेना के स्ट्राइक रेट को देखें तो शिंदे धड़े की जीत दर्ज करने की दर बेहतर है। इसका मतलब है कि शिवसेना के कार्यकर्ता अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को असली शिवसेना मानते हैं।

मालूम हो कि शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और नौ सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 15 निर्वाचन क्षेत्रों मे अपने उम्मीदवार उतारे और 7 पर विजयी हुई।

शिवसेना (यूबीटी) महाविकास आघाडी का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं, जबकि शिंदे की शिवसेना बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है।