18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएमसी के नए आयुक्त बने प्रवीण परदेशी

- अजोय मेहता मुख्य सचिव और यूपीएस मदान सीएम के विशेष सलाहकार

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

arun Kumar

May 11, 2019

Pravin Pardeshi becomes new Commissioner of BMC

Pravin Pardeshi becomes new Commissioner of BMC

मुंबई.

एशिया की सबसे धनी महानगरपालिका बीएमसी के आयुक्त पद पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी को नियुक्त किया गया है। वहीं यूपीएस मदान को मुख्यमंत्री का विशेष सलाहकार और सिकॉम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जबकि बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति किया गया है। मदान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर रखा था, राज्य सरकार ने उसे स्वीकृत करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे 13 मई को पद भार नए मुख्य सचिव अजोय मेहता को सौंपे और उसी दिन वे भी मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार की जिम्मेदारी संभालें। यूपीएस मदान वर्ष 1983 बैच के अधिकारी हैं। अभी हाल ही में डेढ़ महीने के पहले वह राज्य के मुख्य सचिव बनने से पूर्व वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। उन्होंने वीआरएस की मांग की थी। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया। बाद में किए गए करार के अनुसार मदान को मुख्यमंत्री का विशेष सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा उन्हें सिकॉम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मदान अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अजोय मेहता को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है। वे1984 बैच के आईएसएस अधिकारी हैं। वह सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले है। अजोय मेहता वर्ष 2015 में तत्कालीन बीएमसी आयुक्त सीताराम कुंटे की जगह मुंबई आयुक्त बनाया गया था। अजोय मेहता को 27 अप्रैल 2019 आयुक्त के रूप में कार्य करते हुए चार वर्ष पूरा हुआ। बीएमसी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक आयुक्त के पद रहने का रिकॉर्ड अजोय मेहता के नाम हो गया है। इसके पहले सदाशिव तिनईकर वर्ष 1986 से 1990 के दरम्यान 3 वर्ष 9 महीने 8 दिन तक बीएमसी के आयुक्त रहे थे। मुंबई का डेवलपमेंट प्लान,कोस्टल रोड परियोजना को मंजूरी आदि विभिन्न कार्य इनके कार्यकाल में हुआ।