
प्री मानसून का शानदार आगाज भागती जिंदगी पूरी भीगी
मुंबई. गर्मी से परेशान महामुंबई क्षेत्र के लोगों को सोमवार को तब थोड़ी राहत मिली, जब बादलों की गडग़ड़ाहट और कड़कती बिजली के बीच हवा के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। साल की पहली बारिश का बच्चों ने लुत्फ उठाया तो सवेरे से काम के लिए गए और शाम को घर लौटते हजारों लोगों को अचानक हुई बारिश के चलते थोड़ी परेशानी हुई। बारिश के दौरान मुलुंड, कल्याण, भिवंडी, डोंबिवली और नवी मुंबई में कई जगहों पर बिजली गुल होने की शिकायत मिली। इतना ही नहीं मामूली बारिश में भी कुछ जगहों पर गटर ओवरफ्लो दिखे, जो नाला सफाई से जुड़े बीएमसी के दावे की पोल खोलने के लिए काफी हैं।
दूसरी तरफ बारिश होते ही सेंट्रल और वेस्टर्न की लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बारिश और तेज हवा से मुलुंड में एक पेड़ बस पर गिर गया। इसे संयोग ही कहेंगे कि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई। पहली बारिश में मुलुंड और भांडुप के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई, इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई।
ठाणे में तेज बारिश
ठाणे शहर में तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों पर सोमवार को वरुण देव की कृपा बरसी। रात 9.25 बजे अचानक बिजली चमकी और बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मानसून पूर्व इस बारिश का बच्चों के साथ युवा और बुजुर्गों ने भी लुत्फ उठाया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया। शहर में कई मोटर साइकिल सवारों के फिसल कर गिरने की खबर है।
लोगों ने उठाया बारिश का लुत्फ
सोमवार रात नौ बजे के करीब कल्याण सहित आसपास के इलाकों में जम कर बारिश हुई। 20 से 25 मिनट की बारिश ने महानगर पालिका प्रशासन की पोल खोल दी। रात नौ बजे के करीब बारिश शुरू हुई। बारिश के बाद बेतुरकरपाड़ा में पानी भर गया। 9.30 बजे बारिश बन्द हुई, लेकिन बिजली कड़कती रही। तमाम असुविधाओं के बीच लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया।
मीरा भायंदर में भी भीगे लोग
मीरा भायंदर में सोमवार रात 10 बजे से बारिश शुरू हुई। लोग बरसात का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढों वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा दी। गटर और सड़क का काम कुछ इलाकों में मनपा करवा रही है और बरसात के चलते काम में विलंब की संभावना बनी हुई है। सड़क और गटर के काम में भले ही देरी हो, पर यह बरसात सुकून और खुशियां ले कर आई है।
बारिश के बीच भिवंडी में बिजली गुल
भिवंडी में मानसून पूर्व हुई बारिश से गर्मी से लोगों को आंशिक तौर पर राहत मिली। लगभग एक घंटे हुई बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश शुरू होते ही पूरे शहर की बिजली गुल होने के साथ-साथ केबल, इंटरनेट सेवा भी बंद हो गई। इस तरह पहली बरसात की बंूदों ने मनपा सहित टोरेंट पावर कंपनी की कलई उतार कर रख दी। इस अल्प बरसात से शहर की सभी सड़कें कीचड़ से लथपथ नजर आईं, जिन पर पैदल अथवा दो पहिया वाहन से चलना दूभर हो गया था।
उल्हासनगर में 20 मिनट बारिश
रात तकरीबन 8.45 बजे अचानक ठंडी बयार शुरू हुई और उसके पांच मिनट बाद तेज बारिश हुई। लोग बारिश में भीगने के लिए सड़कों पर उतर आए, लेकिन बिजली गुल हो गई। लगातार दस मिनट तक बिजली कड़कती रही। बीस मिनट बाद बारिश बंद हो गई।
Published on:
11 Jun 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
