
ठाणे में कई महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचाया गया
Pune Prostitution Racket Busted: पुणे में एक हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुणे शहर की पुलिस ने इस वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लड़कियों को बचाया है। पुणे रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक फाइव स्टार होटल में जिस्म फ़रोशी का यह काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट ऑनलाइन चलाया जा रहा था। जिसमें ग्राहकों और लड़कियों की सारी डील ऑनलाइन ऐप पर ही होती थी।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, पुणे शहर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा सेल के पुलिसकर्मी तुषार भिवारकर और अमित जमदादे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इनपुट के आधार पर इंस्पेक्टर भरत जाधव के नेतृत्व में एक टीम गाथिक की गई, जिसने एक नकली ग्राहक के माध्यम से सेक्स रैकेट चलाने वालों से संपर्क किया। यह भी पढ़े-ठाणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल गिरफ्तार, 3 महिलाओं को बचाया गया
इसके बाद सोमवार को पुलिस ने उस फाइव स्टार होटल में जाल बिछाया गया और सेक्स रैकेट चलाने वालों को नकली ग्राहक से मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही दो लड़कियों होटल के कमरे में मिलने पहुंची, पुलिस टीम ने होटल छापा मारा।
आगे की जांच के दौरान पुलिस ने यरवदा (Yerwada) में एक हाउसिंग सोसाइटी से तीन सेक्स ट्रेड एजेंटों और दो और लड़कियों को पकड़ा। बुंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police) में तीन एजेंटों के खिलाफ IPC की धारा 370, 34 और PITA की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने कहा कि कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई चारों लड़कियों को एजेंटों ने कथित तौर पर देह व्यापार में लालच देकर फंसाया था। सभी लड़कियों को मोहम्मदवाड़ी (Mohammadwadi) के पुनर्वास केंद्र भेजा गया गया है। मामले की आगे की जांच चल रही है।
Published on:
03 May 2023 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
