1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में फिर मानवता शर्मसार! पहले टक्कर मारी फिर ले जाने लगा अस्पताल, रास्ते में बदला मूड तो कर दिया कांड

Pune Accident Crime : पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। इस घटना ने पुणे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 03, 2025

Maharashtra Accident

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार चालक ने उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फ़िलहाल आरोपी चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

क्या है मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पुणे के अयोध्यानगर निवासी कृष्णा बुलसे (45) के तौर पर हुई है। यह भयावह घटना पुणे के बेलतरोडी इलाके में घटी। कृष्णा और रूपेश दोनों गुमगांव में एक निर्माण स्थल पर काम करते थे। सोमवार शाम जब वे काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के पास एक कार ने उनकी बाइक को कट मारा। इससे मोटरसाइकिल चला रहे रूपेश का संतुलन बिगड़ गया और तभी पीछे बैठा कृष्णा नीचे गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य कार ने कृष्णा को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार चालक ने रूपेश से कहा कि वह कृष्णा को अस्पताल ले जा रहा है औ उसे अपनी कार में  बैठाकर वहां से चले गया।

रूपेश भी मोटरसाइकिल से कार के पीछे-पीछे चल रहा था, लेकिन अचानक कार चालक ने चिचभुवन पुल पर पहुंचकर मौका देखकर घायल कृष्णा को नीचे फेंक दिया और फरार हो गया। रूपेश को जब कार नहीं दिखी तो वह घबरा गया। उसने एम्स, मेडिकल कॉलेज और मेयो अस्पताल में घायल कृष्णा को तलाशने की कोशिश की और करीब आठ घंटे तक खोजने के बाद जब कृष्णा कहीं नहीं मिला तो उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

यह भी पढ़े-मराठी को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने बैंक में किया हंगामा, मैनेजर को दी धमकी, CM बोले- कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने खोजबीन शुरू की और मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे पुल के नीचे कृष्णा का शव बरामद हुआ। इस निर्मम घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब उस कार चालक की तलाश कर रही है, जिसने इतनी क्रूरता से घायल श्रमिक को मौत के मुंह में धकेल दिया।