
मुंबई के अंधेरी में लापरवाही के कारण मजदूर की मौत
Pune Aundh News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां औंध इलाके में एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और आठ वर्षीय बेटे की हत्या कर खुदकुशी कर ली। यह हैरान कर देने वाली घटना बुधवार दोपहर सामने आई। इस घटना से औंध इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के औंध इलाके में एक बिल्डिंग में तीन लोगों का शव एकसाथ मिलने से हड़कंप मच गया। शवों की पहचान पति, पत्नी और दंपति के बेटे के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से आईटी इंजीनियर व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बेटे की पॉलिथिन से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगा लिया। यह भी पढ़े-Maharashtra: समृद्धि महामार्ग पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, एक की मौत, लगा जाम
जांच में पता चला है कि पीड़ित परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम सुदीप्तो गांगुली (उम्र 44 वर्ष) है। वह टीसीएस कंपनी में कार्यरत था।
चतुर्श्रृंगी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली ने पहले अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे की हत्या की और फिर खुदकुशी की। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
Published on:
15 Mar 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
