31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे के मशहूर स्पा सेंटर पर पड़ा छापा, देह व्यापार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Pune Pimpri Chinchwad: पुणे में ग्राहकों का चहेता बने एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। इस चौंकाने वाली सच्चाई का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने स्पा में अपना नकली ग्राहक भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 28, 2023

maharashtra_prostitution_business.jpg

पुणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Neung Thai Spa Raid: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक नामचीन स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड में ग्राहकों का चहेता बने एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। इस चौंकाने वाली सच्चाई का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने स्पा में अपना नकली ग्राहक भेजा।

जांच में पता चला है कि इस स्पा सेंटर में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टी की और फिर यहां छापेमारी की। यह भी पढ़े-पुणे में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में मिली 3 विदेशी युवतियां

पिछले कुछ सालों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा फलफूल रहा है। पिंपरी-चिंचवड की एलीट कॉलोनी में स्थित Neung Thai स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड से शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यूंग थाई नामक स्पा सेंटर में लड़कियों को पैसों का लालच देकर वेश्यावृत्ति के जाल में फंसाया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने दत्तवाडी पुणे के निवासी 24 वर्षीय ओमकार विनायक जोशी ऊर्फ सत्यम गौडा और 31 वर्षीय नंदराम वैभव गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दोनों के खिलाफ सांगवी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा से 34 हजार 560 रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है।

गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर इस तरह का काम कहीं भी हो रहा हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।