14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कुख्यात बदमाश शाहरुख हट्टी एनकाउंटर में ढेर, हत्या समेत 15 मामलों में था वांटेड

Maharashtra Encounter : पुणे पुलिस ने सोलापुर में कुख्यात अपराधी शाहरुख हट्टी को मार गिराया है। उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज थे।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 15, 2025

Shahrukh Sheikh Hatti encounter
शाहरुख शेख हट्टी एनकाउंटर में ढेर

Shahrukh Hatti gunned down by Pune Police : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में हत्या, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में वांछित शातिर अपराधी शाहरुख उर्फ हट्टी रहीम शेख (Rahim Shaikh) मारा गया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। 23 वर्षीय शाहरुख पुणे में सक्रिय एक कुख्यात आपराधिक गिरोह का सदस्य था। हट्टी पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।

पुणे पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि शाहरुख अपने रिश्तेदारों के साथ सोलापुर के मोहोल के पास लांबोटी गांव में छिपा हुआ है। इस इनपुट के आधार पर पुणे क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को तुरंत सोलापुर-पुणे हाईवे के करीब लांबोटी रवाना किया गया। मोहोल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की मदद से टीम ने उसे तड़के करीब साढ़े तीन बजे घेर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीम ने रविवार तड़के शाहरुख के ठिकाने पर दबिश दी, तो उसने खुद को घिरता देख पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश शाहरुख ढेर हो गया।

यह भी पढ़े-राजा रघुवंशी जैसा एक और कांड! शादी के 3 हफ्ते बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काटा

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शाहरुख को पुलिस टीम तुरंत सोलापुर जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहोल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने सुबह करीब 5 बजे सोलापुर जिला नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि शाहरुख हट्टी कई गंभीर अपराधों के सिलसिले में वांछित था। उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे। उसने अपने गुनाहों से पुणे, हडपसर और महमदवाडी परिसर में दहशत फैला रखी थी है। उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। इसलिए पुलिस इस कार्रवाई को पुणे में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी कामयाबी बता रही है।