
पुणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
Pune Prostitution Busted: पुणे के कोरेगाव पार्क के एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। मसाज सेंटर की आड़ में युवतियों से देह व्यापार करवाने वाले मसाज सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से सात युवतियों को हिरासत में लिया है। जिसमें कई युवतियां दूसरे राज्य की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मसाज सेंटर चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ कोरेगाव पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान खराडी निवासी स्पा के मैनेजर उत्तम शेषराव सोनकांबले (उम्र 38) और संचालक गजानन दत्तात्रेय आडे के रूप में हुई है। यह भी पढ़े-पुणे में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में मिली 3 विदेशी युवतियां
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी उत्तम सोनकांबले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरेगाव पार्क इलाके में साउथ मेन रोड स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। सामाजिक सुरक्षा विभाग को इस मसाज सेंटर में दूसरे राज्यों की महिलाओं के होने की जानकारी मिली थी। इसके मुताबिक, पुलिस ने स्पा पर छापा मारा और कुल सात युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीँ, महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में पुलिस ने महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वालीव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
19 Mar 2023 08:30 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
