31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे: ट्रैफिक पुलिसकर्मी का हेलमेट सेफ्टी पर बनाया गाना वायरल, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

Pune Traffic Cop Atish Kharade Song: पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर देने के लिए गाने को बेहतर तरीके से फिल्माया भी है। इस गाने को बनाने में कुछ प्रतिभाशाली बच्चों ने भी खराडे की मदद की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 21, 2023

atish_kharade_pune_traffic_policeman_viral_song.jpg

ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतिश खराडे का हेलमेट सेफ्टी गाना हुआ वायरल

Atish Kharade Helmet Viral Song: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा हेलमेट सेफ्टी पर गाया गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुणे शहर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतिश चंद्रकांत खराडे इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। खासकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। पुणे में लोगों के हेलमेट न पहनने व हादसे का शिकार होने की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक (Road Safety Awareness) करने के लिए पुलिसकर्मी अतिश खराडे ने यह अनोखा तरीका अपनाया है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतिश खराडे ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया (Genelia) की हाल ही में आई फिल्म 'वेड' (Ved) के लोकप्रिय गीत 'वेड लगालू' (Ved Lagalu) की धुन पर 'दादा हेलमेट घाला दादा हेलमेट घाला' (Dada Helmet Ghal Dada Helmet Ghal) मराठी गाना तैयार किया है। जिसका मतलब ‘भाई हेलमेट पहनो भाई हेलमेट पहनो’ है. यह गाना तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह भी पढ़े-Mumbai Monsoon: महाराष्ट्र में जल्दी दस्तक दे सकता है मानसून, कई जिलों में अगले 4 दिन बारिश के आसार

खराडे ने हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर देने के लिए गाने को बेहतर तरीके से फिल्माया भी है। इस गाने को बनाने में कुछ प्रतिभाशाली बच्चों ने भी खराडे की मदद की। इस वीडियो को कुछ ही दिनों में YouTube पर हजारों लोगों ने देखा है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी अतिश खराडे ने कहा, उनके इस गाने के पीछे का प्रमुख मकसद लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जिसका उद्देश्य सड़क हादसों में गंभीर चोटों को रोकना और लोगों की जान बचाना है। उन्होंने गाने के वीडियो में लोगो की उस मानसिकता पर प्रकाश डाला है, जो कुछ भी अनहोनी नहीं होगी कहकर हेलमेट की आवश्यकता की अवहेलना करते है।

खराडे ने उम्मीद जताई कि उनका गाना कुछ लोगों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि अगर उनके गानों के जरिए लोगों के नजरिए में थोड़ा सा भी बदलाव आता है तो वह अपने प्रयास में खुद को सफल मानेंगे।

Story Loader