Pune Plane Crash: बारामती में पायलटों को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछले कुछ दिनों से यहां जोरदार ट्रेनिंग चल रही है।
Pune Plane Accident: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक और ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। दो दिन पहले ही पुणे के बारामती में लैंडिंग के वक्त एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं रविवार सुबह करीब 7 बजे एक प्रशिक्षण विमान क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि छोटा विमान बारामती के ओल्ड सह्याद्रि काऊ फार्म के पास गिर गया। यह विमान रेडबर्ड उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में दो लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट लगी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT को बारामती हवाई क्षेत्र के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हादसे में प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं। मामले की आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़े-Video: पुणे के बारामती में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, लैंडिंग के वक्त हुआ, पायलट जख्मी
पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले के गोजुबावी गांव के पास प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह हादसा हुआ। विमान में प्रशिक्षण देने वाला और एक ट्रेनी सवार था। हालांकि विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ? इसका खुलासा जांच के बाद होगा।
मालूम हो कि बारामती में पायलटों को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां जोरदार ट्रेनिंग चल रही है। आज सुबह भी ट्रेनिंग के दौरान छोटा विमान क्रैश हो गया। सौभाग्य से हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
पिछले कुछ दिनों में विमान हादसे की यह पांचवीं घटना है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। विमान के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने से इलाके के नागरिकों में डर का माहौल है। बारामती और इंदापूर में विमान दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इससे पहले, 19 अक्टूबर को दोपहर में पुणे जिले के बारामती एमआईडीसी क्षेत्र में कटफल गांव के पास रेड बर्ड एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का ही एक विमान प्रशिक्षण के दौरान क्रैश हो गया था। विमान के लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ था। पायलट शक्ति सिंह मामूली रूप से घायल हुए थे। लगातार हो रहे हादसों से ट्रेनिंग विमानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।