24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलगांव रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत, 11 घायल, 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

Pushpak Express Accident : महाराष्ट्र में भीषण रेल दुर्घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 22, 2025

Pushpak Express rail accident

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा में बुधवार शाम भयानक रेल हादसा हुआ। जहां ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कम से कम 11 यात्रियों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक यात्री पुष्पक एक्सप्रेस के है। कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से पुष्पक एक्सप्रेस के 11 यात्रियों की मौत हो गई और 11 घायल है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

कैसे हुआ हादसा?

पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर जा रही थी। जलगांव से 40 किमी दूर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि जनरल डिब्बे में आग लगने की आशंका के बाद किसी यात्री ने चेन खींची। जिससे ट्रेन रुक गई और कई यात्री ट्रेन से कूद गए। इस बीच बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए।

यह भी पढ़े-पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 को कुचला

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 7 यात्रियों को कम चोटें आई हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के समय यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे। उन्हें संदेह था कि ट्रेन में आग लग गई है।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की घटना हुई थी। इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर कर खड़े थे, तभी वहां से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजरी, जिसकी चपेट में पीड़ित यात्री आ गए।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

नासिक मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम ने कहा, "पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। जिला अधिकारी, जिला अधीक्षक और सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां भेजी गई हैं। रेलवे की रेस्क्यू वैन भी वहां पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जा रही है... लोग वहां जिला अधिकारी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं..."

अमित शाह ने CM से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलगांव ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। उन्होंने कहा, “जलगांव रेल हादसा अत्यंत दुखद है। इस संबंध में सीएम फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। “

वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, "जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

हेल्पलाइन नंबर जारी-

कांग्रेस ने बोला हमला

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पुष्पक रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई है, रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार कहती है कि वह योजना लाएगी लेकिन क्या हुआ...हमारे समय में टिकट सस्ते थे लेकिन आज टिकट महंगे हो गए हैं और लोगों की जान सस्ती हो गई है। ऐसा कब तक चलेगा? इस सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है...यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"