30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात के मौसम से फैल रही बीमारियों को रोकने ने नाकाम मनपा

दिन पर दिन बढ़ रहीं हैं बरसाती बीमारियां, मनपा अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है, पर इसके बावजूद बीमारियां बढ़ती ही जा रही हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 19, 2015

diseases

diseases

मुंबई। मनपा प्रशासन मुंबई और उपनगरों में बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय योजना कर रही है। उसके बावजूद बरसाती बीमारियां कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। दवाइयों का छिड़काव हो, जगह-जगह साफ-सफाई का विशेष अभियान या फिर लोगों में बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम हो, मनपा अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है, पर इसके बावजूद बीमारियां बढ़ती ही जा रही हैं।



करना चाहिए जागरूकता फैलाने का काम

मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई तक बुखार के 3563 मामले, स्वाइन फ्लू के 1902, डेंगू के 22, लेप्टो के 60, मलेरिया के 337, गैस्ट्रों के 822, टायफाइड के 71, हेप्टाइटिस ए और ई के 58 और कालरा के 3 मामले पाए गए हैं। बरसात को शुरू हुए अभी तक मात्र डेढ़ महीने ही हुए हैं।


आगामी दिनों में अगर मनपा प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह बरसात बीमारियां बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी चपेट में ले सकती हैं। मनपा प्रशासन को इन बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए और अधिक तेजी से उपाय योजना और जागरूकता फैलाने का काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image