31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर 25 पैसे का मानहानि का दावा ठोंका, इस बात को लेकर दोनों के बीच चल रही तकरार

तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया था,साथ ही 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा था

less than 1 minute read
Google source verification
tanu shree and rakhi sawant file photo

tanu shree and rakhi sawant file photo

(मुंबई): राखी सावंत ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए बुधवार को तनुश्री दत्ता पर दिंडोशी कोर्ट में 25 पैसे का मानहानि का केस किया। इससे पहले तनुश्री दत्ता ने राखी सांवत पर मानहानि का केस किया था।

दोनों के बीच यूं हुई तकरार

बता दें कि कुुुछ दिन पहले तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। इसके बाद राखी सावंत ने पत्रकार परिषद में तनुश्री पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि तनुश्री ड्रग एडिक्ट है। इसके बाद दुबारा भी तनुश्री दत्ता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने तनुश्री को समलैंगिक के साथ-साथ नारी के शरीर में छुपा हुआ पुरुष भी बताया था। राखी ने कहा था कि 10 साल पहले तनुश्री ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। इसके दो गवाह उनके पास है।


तनुश्री ने राखी की उस बयान-बाजी पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया था। साथ ही 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा था। इसके जवाब में राखी सावंत ने भी दिंडोशी कोर्ट में मानहानि का केस दाखिल किया है। राखी सावंत का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा पैसे का केस करेगी लेकिन, फिलहाल तनुश्री दत्ता के लिए सिर्फ 25 पैसा का केस काफी है।

Story Loader