30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra 2023: महाराष्ट्र के इस गांव में 350 साल से हो रही रावण की पूजा, दशहरा पर लगते हैं दशानन के जयकारे

Ravan Pooja: सरकार से रावण दहन की प्रथा पर रोक लगाने की भी मांग उठ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 24, 2023

Ravan Worship_in_maharashtra.jpg

महाराष्ट्र के इस गांव में होती है रावण की आरती!

Ravan Temple in Maharashtra: रावण!! नाम लेते ही हमारे मन में रामायण के 'खलनायक' किरदार की छवि आ जाती है। जिसमें राक्षस जाति का राजा रावण माता सीता का अपहरण कर अनगिनत पाप करता है। यहां तक कि हर साल दशहरे के दिन बुरी शक्तियों के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में दशकों से उसी रावण की पूजा की जा रही है।

यह बात आपको हैरान कर देगी कि जिस गांव के मंदिर में रावण की पूजा की जाती है वह गांव किसी दक्षिणी राज्य में नहीं है। बल्कि यह महाराष्ट्र के अकोला जिले में स्थित है। जहां पूरी श्रद्धा के साथ रावण की पूजा और आरती की जाती है। यह भी पढ़े-Shirdi Temple: शिरडी साईं बाबा मंदिर में दान राशि की हेराफेरी, भक्तों को दी फर्जी रसीद, केस दर्ज


350 साल पुरानी परंपरा

यह गांव अकोला से 50 किमी दूर पातूर तालुका का सांगोला है। इस गांव की शुरुआत में ही मंदिर मे रावण की बेहद खूबसूरत एकरेखीय मूर्ति है। इस मूर्ति के गांव में आने की एक अपनी कहानी है। यह परंपरा करीब साढ़े तीन सौ साल से ग्रामीण निभा रहे है।

इस गांव में रावण के मंदिर के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं। इन देवताओं की पूजा के साथ-साथ ग्रामीण श्रद्धापूर्वक रावण की भी पूजा करते हैं। रावण की मूर्ति को देखने के लिए कई लोग बाहर से भी आते हैं। दशहरे के दिन पूरा सांगोला गांव रावण की पूजा में रंगा रहता है।

मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

बताया जा रहा है कि साढ़े तीन सौ साल से इस गांव में रावण की मूर्ति की पूजा की जा रही है। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। अब विधायक अमोल मिटकरी ने अब गांव में रावण के मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है।

क्यों होती है पूजा?

ग्रामीण दशहरा और रामनवमी के दौरान रावण की विशेष आरती करते है, कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक बार कुछ बाहरी लोगों ने इस मूर्ति को चुराने का प्रयास किया था, लेकिन वह रावण की मूर्ति को जगह से उठा ही नहीं सके।

ग्रामीणों ने लोगों से दशहरे पर रावण दहन नहीं करने की अपील भी की। उनका कहना है कि रावण में अवगुणों के साथ-साथ बहुत से सद्गुण भी थे। हालाँकि, आज भी देशभर में रावण के गुणों को नजरअंदाज कर पुतला जलाया जाता है।

रावण दहन पर रोक लगाने की मांग

एनसीपी (अजित पवार गुट) विधायक अमोल मिटकरी ने सांगोला गांव का दौरा किया और रावण मंदिर के निर्माण के लिए पहल की। उन्होंने मंदिर में सभागृह बनाने के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये दिए। हाल ही में इस काम के लिए भूमिपूजन भी किया गया। एनसीपी नेता मिटकरी ने सरकार से राज्य में रावण दहन की प्रथा पर रोक लगाने की मांग की है।