9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FDI: विदेशों से महाराष्ट्र में जमकर आया पैसा… 9 महीनों में टूट गया पिछले 10 साल का रिकॉर्ड

Maharashtra FDI Investment : महाराष्ट्र को सिर्फ नौ महीनों में 1.39 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई मिला है। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 07, 2025

Maharashtra Mahayuti BJP

फडणवीस कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, बड़े नेता ने दिए संकेत

FDI in Maharashtra 2025: महाराष्ट्र ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में एक नया कीर्तिमान बनाया हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को बताया कि 2024-25 के केवल नौ महीनों में राज्य ने पिछले 10 वर्षों का वार्षिक एफडीआई रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में केंद्र सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा दिसंबर 2024 में जारी रिपोर्ट का हवाला दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में (अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024) 1,39,434 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है। डीपीआईआईटी के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक एफडीआई वाला राज्य है। इसके बाद कर्नाटक और गुजरात का स्थान है।

यह भी पढ़े-दावोस में बजा महाराष्ट्र का डंका: पहले दिन 5 लाख करोड़ के निवेश समझौते, हजारों युवाओं की नौकरी पक्की

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, "यह पिछले 10 वर्षों में किसी एक वर्ष में महाराष्ट्र में प्राप्त सबसे अधिक विदेशी निवेश है। महायुति सरकार ने 2016-17 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जबकि अभी मौजूदा वित्त वर्ष की एक तिमाही बाकी है।"

गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी। महायुति सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।

जानकारों का कहना है कि इस रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त मजबूती मिलेगी। निवेश बढ़ने से नए उद्योग, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।