1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Accident: एक हादसा, चार मौतें! 24 घंटे में उजड़ गया पूरा परिवार, सांसद ने दी श्रद्धांजलि

Mumbai Powai Accident : मुंबई के पवई इलाके में JVLR पर हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटर सवार की जान चली गई। पॉटहोल में पानी भरा हुआ था, जो इस हादसे की मुख्य वजह है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 28, 2025

Powai Accident News

मुंबई के पवई में दर्दनाक हादसा

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती (Baramati Accident News) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को खंडोबानगर इलाके में एक डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिता और उसकी दो मासूम बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सदमे में आए रिटायर्ड शिक्षक और मृतक के पिता राजेंद्र आचार्य ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। महज 24 घंटे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे बारामती में शोक की लहर है।

यह भीषण हादसा रविवार सुबह करीब 11:30 बजे मोरगांव रोड के महात्मा फुले चौक पर हुआ। बाइक सवार ओंकार आचार्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटियां मधुरा और सई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस पीड़ा को सहन न कर पाने के कारण सोमवार को ओंकार के पिता और पूर्व शिक्षक राजेंद्र आचार्य का भी निधन हो गया।

पूरा शहर इस हादसे से स्तब्ध है। इस हृदयविदारक घटना पर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने शोक जताते हुए कहा, आचार्य परिवार पर आए इस अपार दुख में हम सभी उनके साथ हैं। यह खबर मन को झकझोर देने वाली है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

मुंबई में पॉटहोल से गई एक और जान!

मुंबई के पवई इलाके (Powai Accident) में जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड (Jogeshwari Vikhroli Link Road) पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में स्कूटर सवार लालू गंगाराम कांबले (Lalu Gangaram Kamble) की जान चली गई। सड़क पर मौजूद गड्ढे (Pothole) में पानी भरा हुआ था, जिसमें स्कूटर का पहिया जाते ही संतुलित बिगड़ गया और कांबले गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पवई पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा उस समय हुआ जब मृतक कांबले अंधेरी से विक्रोली की ओर एक्टिवा स्कूटर से जा रहे थे। सड़क की बदहाल हालत और पानी से भरे गड्ढे एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।