
thief
(मुंबई): नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 9 स्थित जैन मंदिर के दान पेटी से नगद और आभूषण चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। आरोपी की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार 17 अक्टूबर की देर रात वाशी सेक्टर 9 के जैन मंदिर में दो लोग घुसे। अंदर प्रवेश करने के बाद उन्होंने मूर्ति पर लगे आभूषण और दान पेटी में रखे नगद राशिम समेटी और फरार हो गए। सुबह जब गार्ड मंदिर के तरफ आया और देखा तो चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत मंदिर प्रबंधक को जानकारी दी गई और वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो लोग चोरी करते हुए दिखाई दिए।
जिसमे से एक की पहचान नरेश जैन(41) के रूप में हुई। नरेश जैन समुदाय का ही है इस से पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका। इसके बाद पुलिस ने साउथ मुंबई के नल बाजार स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जब की दूसरे की तलाश जारी है ।
Published on:
29 Oct 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
