
sahyog foundation : एक ही दिन में 32 हजार नोटबुक वितरण कर रचा कीर्तिमान
मीरा-भायंदर. सहयोग फाउंडेशन की ओर से रविवार को नामदेव वाडी आरएनपी पार्क भायंदर पूर्व में जरूरतमंद विद्यार्थियों को किफायती दरों पर नोटबुक का वितरण किया गया। संस्था ने एक ही दिन में 32 हजार नोटबुक का वितरण कर शहर में रिकार्ड कायम किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक भटेवडा और संयोजिका शिखा भटेवडा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक नरेंद्र मेहता, विधायक प्रताप सरनाईक, महापौर डिंपल मेहता, नगरसेवक मदन सिंह, गोरेगांव फिल्मसिटी बोर्ड के उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री दर्जाप्राप्त अमरजीत मिश्र समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत मिश्र ने सहयोग फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को संस्था ने मीरा-भायंदर के साथ ही महाराष्ट्र के आदिवासी दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने में भूमिका अदा की है। इसके साथ फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, मूक - बधिर प्राणियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने, मेडिकल कैंप, जरूरतमंद रोगियों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं करने, गरीबों को अन्नदान, बच्चों की छिपी प्रतिभाओं के निखारने के लिए विविध स्पर्धाओं के आयोजन, महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेमिनार आदि परोपकारी कार्यों को अंजाम देने में सक्रिय है। कार्यक्रम में संरक्षक दिलीप जैन, उपाध्यक्ष ताराचंद टेलर, महासचिव सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित कोठारी समेत पूरी टीम तत्पर रही। आयोजन को सफल बनाने में अशोक सकलेचा, सुनील तातेड, रिखब सिसोदिया, कांतिलाल बाबेल, गणेश मुर्गन, बजरंग जैन, भाविन शाह, शुभम तिवारी, पदम जैन, श्रीप्रकाश जालूका, अमित पोखरना, उमेद जैन, संदीप टोडरवाल, अंजनी कुमार सेवा ट्रस्ट से संजय शर्मा, ताराचंद शर्मा, उमेश शर्मा, रमेश शर्मा, रोनक त्रिवेदी, मनीष भाटी, संजय अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, पुखराज रावल, जय जालूका एवं महिला समिति से भावना जैन, अंजू लोढा, संतोष अग्रवाल, राधा शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, मंजू जैन, हेमा गदैया, शिवाली अग्रवाल, जिनल शाह, जयश्री, मीनाक्षी पोखरणा, श्रेयल लोढा समेत समूची टीम का योगदान रहा। आयोजन के दौरान भाजपा नेता बृजेश तिवारी, विष्णुजीत पांडे, नगरसेवक मदन सिंह, रथिन दत्ता समेत उद्योगपति कैलाश चंद संचेती, ललित डांगी, पदम रांका, लक्ष्मीचंद बडौला, सुशील बग्गाणी, हेमराज गोखरू आदि की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पोरवाल और आभार अभिषेक भटेवडा ने जताया।
Published on:
08 Jul 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
