24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shirdi Sai Baba: साईं बाबा की पुण्यतिथि पर दुल्हन की तरह सजेगी शिरडी, 4 दिवसीय उत्सव का ऐलान

Shirdi Temple News: एसएसएसटी (SSST) ने मंदिर परिसर के साथ ही भक्त निवास को भी सजाने का काम शुरू कर दिया है। इन चार दिनों में कई धार्मिक आयोजन होंगे। कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों से उत्सव को सादे तरीके से मनाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 28, 2022

shirdi_saibaba.jpg

नए साल के स्वागत के लिए साईं नगरी शिरडी तैयार

Shirdi Saibaba Death Anniversary Event: शिरडी (Shirdi News) में साईं बाबा (Sai Baba) की पुण्यतिथि उत्सव की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने साईबाबा की पुण्यतिथि (Saibaba Death Anniversary) के उपलक्ष्य में 4 अक्टूबर से चार दिवसीय मेगा कार्यक्रम "साईंबाबा पुण्यतिथि उत्सव" (Saibaba Punyatithi Festival) की घोषणा की है।

ट्रस्ट (Shri Saibaba Sansthan Trust) की सीईओ भाग्यश्री बनायत (Bhagyashree Banayat) ने कहा "इस मौके पर हमें उम्मीद हैं कि भक्तों की दैनिक भीड़ 2 लाख से अधिक हो जाएगी। हमने आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाई है। भक्तों के लिए 5 अक्टूबर को साईंबाबा मंदिर (Saibaba Temple) रातभर खुला रहेगा।" यह भी पढ़े-Shirdi: पत्नी की आखिरी इच्छा हुई पूरी, डॉक्टर पति ने बाबा के दरबार में चढ़ाया 40 लाख का सोने का मुकुट

एसएसएसटी (SSST) ने मंदिर परिसर के साथ ही भक्त निवास को भी सजाने का काम शुरू कर दिया है। इन चार दिनों में कई धार्मिक आयोजन होंगे। कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों से उत्सव को सादे तरीके से मनाया गया था।

बीते साल भी साईबाबा की पुण्यतिथि पर चार दिन का उत्सव आयोजित किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हर दिन 15 हजार भक्तों को ही मंदिर मे दर्शन की अनुमति दी गई थी।