
सलमान खान
Maharashtra Malegaon News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली पर रिलीज के साथ ही धमाल मचा रही है। पहले ही दिन 'टाइगर 3' ने रिकॉर्ड कमाई की है। इस बीच महाराष्ट्र के मालेगांव में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर में पटाखा फोड़ेने की घटना हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। साथ ही सलमान खान ने इस हरकत को बहुत खतरनाक बताया है और अपने फैंस से बिना दूसरों को खतरे में डाले फिल्म का आनंद लेने की अपील की है।
मालेगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नासिक जिले में मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमा में रविवार रात को फिल्म के एक शो के दौरान प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े। इससे दर्शकों के बीच डर का माहौल बन गया। उधर, सलमान खान ने इस घटना की आलोचना की है। यह भी पढ़े-सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाई सलमान की ‘टाइगर 3’, दहाड़ से उड़ गए कई रिकॉर्ड
सलमान खान ने कहा, ''मैंने 'टाइगर 3' के दौरान थिएटर में पटाखे फोड़ने के बारे में सुना। यह बहुत ही खतरनाक है। खुद को और दूसरों को खतरे में डाले बिना फिल्म का आनंद लें। सुरक्षित रहें।“
स्थानीय पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज कर रही है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़ने पर मालेगांव के एएसपी अनिकेत भारती ने कहा, “मामला दर्ज किया जा रहा है...मैं पुलिस की तरफ से ऐसी हरकत नहीं करने की अपील करता हूं...मोहन थिएटर को भी नोटिस दिया गया है, जिसमें एहतियात बरतने को कहा गया है। अगर उनकी तरफ से कोई गलती पाई गयी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...।''
बता दें कि यशराज फिल्म्स निर्मित ‘टाइगर 3' में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म दिवाली के मौके पर रविवार को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Published on:
13 Nov 2023 08:55 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
