
महाराष्ट्र में आगामी महानगरपालिका चुनावों को लेकर महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने बड़ा ऐलान किया है। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को पुष्टि की कि एमवीए राज्य में होने वाले निकाय चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी। इससे पहले बीजेपी ने भी स्पष्ट कर दिया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन मिलकर निकाय चुनाव लड़ेगा।
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह अगले चार महीनों के भीतर राज्य में स्थानीय संस्थाओं के चुनाव कराए।
नासिक में पत्रकारों से बातचीत में राउत ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि हम एमवीए के रूप में अधिकांश सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के बीच चर्चा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। एक-दो नगरपालिकाओं को छोड़ दें, तो बाकी सभी जगहों पर हम संयुक्त मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ने को तैयार हैं।”
इस बीच, बीजेपी ने मुंबई नगर निगम (BMC Election) सहित आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र में 58 संगठनात्मक जिला प्रमुखों और मुंबई के लिए 100 से अधिक मंडल प्रमुखों की नियुक्ति की घोषणा की है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि इस पूरी कवायद का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों, खासकर मुंबई में संगठनात्मक ढांचे का पुनर्गठन करना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नियुक्तियों की घोषणा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि नए जिला प्रमुख आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें नगर निगम, परिषद और जिला परिषद शामिल हैं।
गौरतलब है कि राज्य की 27 नगर निगम कार्यकाल समाप्त होने की वजह से पिछले कुछ वर्षों से प्रशासकीय नियंत्रण में हैं। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लंबे समय से से टलते आ रहे इन निकाय चुनावों का रास्ता साफ हो गया।
Updated on:
14 May 2025 08:24 pm
Published on:
14 May 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
