30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवेश: फ्रैंकलिन टेंपलटन को सेबी का आदेश, जल्द लौटाएं निवेशकों का धन

कोरोना महामारी (Covid-19) का कहर शेयर बाजार पर भी टूटा है। दुनिया भर के निवेशकों को अरबों रुपए का घाटा हो चुका है। प्रतिकूल बाजार हालात को देखते हुए फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templton) ने डेट (Debt) आधारित छह योजनाएं अप्रेल में बंद कर दिया। इन योजनाओं में निवेशकों के तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए फंसे हैं। यही रकम लौटाने का आदेश बाजार नियामक सेबी (Sebi) ने दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
निवेश: फ्रैंकलिन टेंपलटन को सेबी का आदेश, जल्द लौटाएं निवेशकों का धन

निवेश: फ्रैंकलिन टेंपलटन को सेबी का आदेश, जल्द लौटाएं निवेशकों का धन

मुंबई. बाजार नियामक संस्था सेबी (Market Reulator Sebi) ने म्यूचुअल फंड संस्था फ्रैंकलिन टेंपलटन को आदेश दिया है कि जितनी जल्दी हो सके वह बंद की गईं योजनाओं के निवेशकों (Investor's) का धन लौटाए। अप्रेल में फ्रैंकलिन टेंपलटन ऋण (डेट) आधारित छह योजनाएं (Plan's) बंद कर चुका है। बाजार सूत्रों के अनुसार इन योजनाओं में निवेशकों के तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए फंसे हैं। सेबी के आदेश के बाद फ्रैंकलिन टेंपलटन के प्रेसिडेंट संजय सप्रे ने बयान जारी कर भरोसा दिया कि जल्दी ही निवेशकों की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सप्रे ने कहा कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम सेबी के आदेश का पालन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि फ्रैंकलिन टेंपलटन ने पिछले महीने डेट आधारित छह योजनाएं बंद कर दीं। इनमें फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपाच्र्यूनिटी फंड शामिल हैं। विश्लेषकों के अनुसार कोरोना महामारी के चलते प्रतिकूल बाजार हालात को देखते हुए फ्रैंकलिन टेंपलटन ने यह फैसला किया।

Story Loader