30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 8655826684 पर कहे ‘Hi’, चंद मिनट में बन जाएगा बेस्ट रिज्यूमे, महाराष्ट्र सरकार की अनोखी पहल

Maharashtra Jobs: डिजिटल तरीके से तैयार किया गया रिज्यूमे महाराष्ट्र के युवाओं के लिए सही नौकरी पाने में उपयोगी होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 19, 2023

jobs

new year 2023

AI Resume WhatsApp: क्या आप भी परफेक्ट और बेहतरीन रिज्यूमे (बायोडाटा) बनाने की सोच रहे हैं? महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिससे आपका काम बेहद आसान हो जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने इस पहल की शुरूआत युवाओं को रोजगार पाने में मदद करने के मकसद से की है। यह रिज्यूमे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से तैयार होगा।

अधिकारिक बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत राज्य सरकार द्वारा 280 रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाएगा। नौकरी ढूंढ रहे लोगों को कई बार अच्छी नौकरी पाने का मौका मिलता है, लेकिन रिज्यूमे के सही नहीं होने की वजह से शुरु में ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने एआई की मदद से युवाओं को डिजिटल रिज्यूमे मुहैया करने का निर्णय लिया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों की बहार! इस विभाग में 11 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

राज्य के लाखों युवा व्हाट्सएप पर 8655826684 पर Hi भेजकर और कुछ आसान सवालों के जवाब देकर कुछ ही मिनटों में उच्च गुणवत्ता वाला बेस्ट रिज्यूमे प्राप्त कर सकेंगे। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा 280 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेले आयोजित करने की योजना बनायीं जा रही है।

बयान में कहा गया, "डिजिटल तरीके से बनाया गया रिज्यूमे महाराष्ट्र के युवाओं को सही नौकरी हासिल करने में उपयोगी होगा। इस पहल के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को यह सेवा मिल सकेगी।"